कौशाम्बी

विद्युत करंट की चपेट में आने से दंपत्ति की मौत

माता पिता की मौत की जानकारी मिलते ही छोटे-छोटे तीनों बच्चे करने लगे बिलाप

कौशांबी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद गांव के माजरा सैबसा में विद्युत करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई है दंपति की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने मृतक दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दंपति की मौत के बाद उनके तीन बच्चे रो-रोकर बेहाल है

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद गांव के माजरा सैबसा निवासी कमल सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र गऊकरण सिंह मंगलवार की सुबह चारा मशीन में पशुओं के लिए चारा काटने के लिए जैसे ही मशीन को पकड़ा उन्हें विद्युत का तेज झटका लगा पति को तड़पते देख उनकी पत्नी शोभा देवी उम्र लगभग 35 वर्ष कमल सिंह को बचाने के लिए पहुंची जिस पर कमल के साथ उनकी पत्नी शोभा देवी भी विद्युत करंट की चपेट में आ गई पति पत्नी दोनों की मौके पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई जैसे ही दंपति की मौत हुई उनके छोटे-छोटे दो बेटे और एक बेटी घर से बाहर निकाल आए है माता पिता की मौत की जानकारी मिलते ही छोटे-छोटे तीनों बच्चे विलाप करने लगे होहल्ला सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे विद्युत करंट से दंपति की मौत की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी लोग अवाक रह गए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

बताते चलें कि गऊ करण सिंह के शिवमंगल सिंह और कमल सिंह 2 पुत्र थे शिवमंगल सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है और कमल सिंह भी विद्युत करंट की चपेट से आने में काल के गाल में समा गया है गऊकरण सिंह की भी पहले मौत हो चुकी है परिवार में बच्चों की देख भाल के लिए कोई नहीं बचा है जिससे बच्चों का हाल बेहाल है।

error: Content is protected !!