संभल

मोटरसाइकिल को लेकर हुये विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

सम्भल,

मोटरसाइकिल को लेकर हुये विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

*पीडित ने लगाया गांव के तीन व्यक्तियों पर अपने साथ मारपीट ब जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप*

सम्भल थाना हयातनगर क्षेत्र के ग्राम मुजफरपुर निबासी पुष्पेन्द्र पुत्र कल्लू द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया गया है की घर कुछ महमान आये थे। अपने घर बालो के कहने पर अपने रिस्तेदार की मोटरसाइकिल से नास्ते के लिए अपने ही गांव मे एक मिठाई की दुकान पर सामान लेने गया था।

लेकिन जल्दी जल्दी मे बह दुकान पर खडी किसी और की मोटरसाइकिल लेकर चला गया जब बह अपने घर पहुंचा तो रिश्तेदार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि यह गाड़ी अपनी नहीं है यह सुनते ही है तुरंत मोटरसाइकिल लेकर मिठाई की दुकान पर पहुंच गया और दुकानदार से कहा भईया जल्दी जल्दी मे मुझ से एक गलती हो गई है यह मोटरसाइकिल मेरी नही है इसे बापस करने आया हूँ दुकान दार ने बताया की यह मोटरसाइकिल रिजबान की है दुकान पर पहले ही
रिजबान .अरकान.फुरकान.पुत्र अनबार बैठे थे ।पीडित ने आरोप लगाते हुए बताया है की मेरे साथ इन तीनो के द्वारा जमकर मार पीट की गई पीडित को चोटे भी आई है।मारपीट की जानकारी जब परिजनों को लगी तो बह भी पहुंच गए परिजनों ने अपने साथ मारपीट ब जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप
आरोप लगाते हुए थाना हयात नगर मे तीन व्यक्तियो के खिलाफ
तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर लेने के बाद मौखे पर दो कांस्टेबलों को भेजा और पीडित की शिकायत दर्ज कर मैडिकल कराया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!