सम्भल
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम
सम्भल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक
में वर्ष 2022 के सम्मानों की घोषणा 24 जुलाई को जबकि समिति का 34 वां स्थापना दिवस समारोह तीन जुलाई को करने का निर्णय लिया गया।
नगर के आचार्य मुक्तेश हकीम रईस इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि समिति का 34 वां स्थापना दिवस समारोह तीन जुलाई को सायं चार बजे से महरिशी महर्षि दयानंद जूनियर हाईस्कूल आर्य समाज मंदिर सम्भल में मनाया जाएगा।जिसकी व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी के नेतृत्व में चार सदस्यीय एक उपसमिति का गठन किया गया। जबकि वर्ष 2022 के प्रदेश गौरव, समाज गौरव, सरस्वती, साहित्य रत्न, हिन्दी गौरव, कर्तव्यनिष्ठ, शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ, डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिभा सम्मान, साबित्री बाईं फूले, नन्ही देवी रामस्वरूप, सजग प्रहरी, सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन,हम्माद अहमद मेमोरियल अवॉर्ड, सम्भल गौरव, समेत सभी सम्मानों की घोषणा 24 जुलाई को होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में घोषणा की जायेगी। सम्मानों के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम की अध्यक्षता में एक उपसमिति का गठन किया गया। जिसका सदस्य डॉ यू सी सक्सेना, डॉ आनन्द कुमार सिंह, सुशील कुमार भगत जी, त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ, डॉ ए एच रजा, डॉ शहजाद अहमद, डॉ नितिन दालभ, डॉ राजवीर सिंह , मुशीर खां तरीन, केसर नवाज़, नाहिद रजा, कुसुम, रूबी, डॉ स्वदेश सिंह तथा रजनी कान्ता चौहान को बनाया गया।
राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी ने बताया कि समिति की स्थापना दिवस समारोह की व्यवस्था से सम्बन्धित सभी ज़िम्मेदारी राष्ट्रीय सचिव चिंकी दिवाकर, साक्षी शर्मा, साधना सरगम, भारती ठाकुर , नाहिद रजा, रजनी कान्ता चौहान तथा मन्जू सक्सेना को सौपी गई है।