श्रृंगवेरपुर धाम के पर्यटक सुविधा केंद्र में रविवार को श्री राम कथा का आयोजन
श्रृंगवेरपुरधाम प्रयागराज ।जनपद प्रयागराज मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि व निषादराज की पावन धरती श्रृंगवेरपुर धाम में त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम शक्ति स्वरूपा माता जानकी एवं शेषवतार अनुज लक्ष्मण जी के साथ श्रृंगवेरपुर पधार कर मां भगवती गंगा जी का दर्शन करते हुए भगवान श्री राम चंद्र जी ने स्वयं भाई श्री लक्ष्मण जी तथा मां भगवती सीता जी व सुमंत आदि को श्रृंगवेरपुर धाम के श्री राम घाट पर ज्ञानरूपी श्री कथा का श्रवण कराया था गोस्वामी श्री तुलसीदास जी महाराज ने श्री रामचरितमानस में लिखा हैं “कहि कहि कोटिक कथा प्रसंगा, राम विलोकहि गंग तरंगा ” परिपेक्ष्य में रामायण मेला आयोजन समिति द्वारा संचालित श्री राम कथा शोध संस्थान के माध्यम से प्रत्येक माह श्री राम कथा का एक दिवसीय आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत 26 जून 2022 रविवार को समय 3:00 बजे दिन से श्रृंगवेरपुर धाम के पर्यटक सुविधा केंद्र श्रृंगवेरपुर धाम में एक दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया है श्री राम कथा के मुख्य व्यास पीठ से राष्ट्रीय श्री राम कथा वाचक बाल व्यास श्री अतुल महाराज के द्वारा श्री राम कथा का श्रवण लाभ प्राप्त होगा यह जानकारी देते हुए रामायण मेला आयोजन समिति के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि श्री राम कथा में आध्यात्मिक सामाजिक धार्मिक विद्वत जन समाजसेवी के साथ पुरुष महिलाएं वह बच्चे भाग लेंगे इस अवसर पर रामकथा के सयोंजक बलराम सिंह कार्यालय प्रभारी अमित द्विवेदी ने क्षेत्रीय जनों से भारी संख्या में समयानुसार उपस्थित होकर श्री राम कथा का श्रवण लाभ प्राप्त करने की अपील किया है ।।
Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा