Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

घुमंतू जाति के लोगों को आवास ना होने से बच्चो का नहीं हो रहा है प्राथमिक विद्यालय तिंदवारी में एडमिशन

 

जनपद बांदा।

प्रधानमंत्री आवास एवं अपने बच्चो को प्राथमिक विद्यालय तिंदवारी में एडमिशन ना होने से परेशान होकर। घुमंतू जाति (पछाहीं लोहार ) के लोगों ने अपर जिला अधिकारी बांदा को सुनाई अपनी समस्या।

जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी में करीब 50 साल से रह रहे लोगों को आज तक कोई सरकारी सुविधा और प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है। आवास ना होने से हमारे बच्चों का एडमिशन नहीं हो रहा है प्राथमिक विद्यालय तिंदवारी में हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। बच्चे पढ़ना चाहते हैं बच्चे पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहते हैं इसीलिए आज अपर जिलाधिकारी बांदा से मांग किया है कि हमें प्रधानमंत्री आवास के तहत हमें आवास मिले और हमारे बच्चों का प्राथमिक विद्यालय तिवारी में एडमिशन हो जाए ताकि हमारे बच्चे शिक्षित हो और पढ़ लिख कर के कुछ बने घुमंतू जाति के लोगों ने बताया है कि तिंदवारी जिला बांदा में मुख्य सड़क के किनारे अपना जीवन यापन झोपड़पट्टी डालकर निवास करते हैं। पीड़ितों को मकानों के सामने से लोग भगा देते हैं तथा सड़क के किनारे से कई बार टाउन एरिया द्वारा झोपड़ी हटा दी गई हैं। प्रार्थीगण के पास कहीं भी कोई आवास नहीं है कि अपना जीवन गुजार सके प्रार्थीगणों को शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी उचित समझे आवास दिया जाए, क्योंकि प्रार्थीगण घुमक्कड़ जाति के हैं और कोई भी जमीन नहीं है जिससे आवास बना सके प्रार्थी गणों को आवास प्रदान होने पर घर मूलनिवासी बनना चाहते हैं और अपना व्यवसाय करके अपना ,अपने परिवार का पालन पोषण करते रहेंगे। अतः जिला अधिकारी बांदा से प्रार्थी गणों ने गुहार लगाया है की वर्तमान की स्थिति को देखते हुए कस्बा तिंदवारी या किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में आवास हेतु जमीन मुहैया कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। ज्ञापन कारियों में रानू पत्नी, लल्लू ,सुनीता पत्नी सोनी, मीरा पत्नी ,गोरेलाल ,तारा पत्नी ,वीरू सपना ,पत्नी कमलेश ,सुनीता पत्नी पिंकू, पत्नी धीरेंद्र माया, पत्नी कल्लू आदि लोग मौजूद रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!