Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

नवाबगंज प्रयागराज ।गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हथिगहां में डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया इस अवसर पर पहले कार्यकर्ताओं ने श्री महावीर मंदिर के पास वृक्षारोपण किया तथा उसके बाद हथिगहां चौराहे पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व उन्हें पुष्प अर्पित किया तथा शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट मौन रखकर उनका मूल्य और विचारों को याद भी किया। कार्यक्रम के संयोजक सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान गवाने वाले महान राष्ट्रवादी सच्चे देशभक्त जनसंघ के संस्थापक एक देश मे दो विधान दो प्रधान व दो निशान के खिलाफ सत्ता का सुख छोड़कर आंदोलन करने वाले महान व्यक्तित्व को कोटि कोटि नमन।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू पाल, मंडल महामंत्री ऋतुराज पांडेय, राजेन्द्र मिश्रा, संजीव सिंह,अशोक शंकर मिश्र, राजू पांडे, पंकज पांडे, गौरी शंकर मिश्रा,सत्येन्द्र पाण्डेय,घनश्याम भट्ट,मोहित शुक्ला, धनंजय मिश्रा, कुलदीप शुक्ला,शिवशंकर शुक्ला गुड्डू राजा,विनीत,अमन,अनुभव,अरविन्द सरोज,बबलू,बच्चू,राजा,आदि मौजूद रहे।

प्रत्येक बूथ तक गरीबों को लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता-ऋतु राज

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मण्डल कौड़िहार की कार्यसमिति बैठक आहूत की गई।बूथ सशक्तिकरण अभियान पार्टी द्वारा अभियान चलाया गया गया जानकारी देते हुए मण्डल महामंत्री ऋतु राज पांडेय ने बताया कि यह अभियान 15 जून से 30 जून तक चलेगा सभी कार्यकर्ताओं को बूथ तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुँचाने में सबको एकजुट होकर लगना पड़ेगा 2024 में लोकसभा की तैयारी के लिए अभी से कमर कसने की जरूरत है।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजू पाल,सुभाष उपाध्याय, राजेन्द्र मिश्रा, ऋतु राज पांडेय,राम आसरे मौर्य,राम चन्द्र शुक्ला,गौरी शंकर मिश्रा, अशोक शंकर मिश्रा, राजू पांडेय,रामरूप पटेल आदि लोग रहे।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!