Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग की महत्ता बता सभी ने योग किया

 

कमासिन, बांदा 21 जून 2022

आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर कमासिन ब्लाक परिसर में योगा शिविर के ग्यारहवें सत्र का संयुक्त रुप से ब्लाक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग, ब्लाक प्रमुख बबेरू, खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर योग दिवस का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग कर रहे युवकों युवतियों ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार के प्रशिक्षक पी एल यादव के साथ सामूहिक प्रार्थना कर, “करे योग रहे निरोग” विश्व योग दिवस के नारे लगा उपस्थित लोगों में चेतना का भाव जागृत किया।
योगाचार्य सूरज शास्त्री ने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि योग करने से दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बनाने के साथ मानवीय संबंधों का संतुलन रखना जरूरी है। इसलिए सभी को अपने घरों से निकलकर सुविधा अनुसार प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग से ही निरोगी जीवन जिया जा सकता है। योग कार्यक्रम के बीच कमासिन में ब्लॉक प्रमुख रावेन्द्र गर्ग, ब्लाक प्रमुख बबेरू, खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने 15 दिन योगा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवकों युवतियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खुद योग करें और दूसरे को भी योगा करने को प्रोत्साहित करें। सभी के स्वस्थ रहने का मार्ग योग से मिलेगा। इस अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर सभी प्रतिभागियों ने योगासन, ध्यान, प्राणायाम, कपालभाती, अनुलोम विलोम, के साथ खड़े होकर बैठ कर स्कंध योग, ग्रीवा चलन, योग क्रिया का अभ्यास कराया गया। समापन के मौके पर सभी ने खड़े होकर समापन पर सामूहिक प्रार्थना कर करे योग रहे निरोग का जयघोष किया। प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित राजकीय इंटर कॉलेज लोहरा के भी क्षात्रों ने योग दिवस पर योगा किया।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!