कालेज की बाउण्ड्रीवाल तथा लिंक रोड बनवाने पर दिया जोर।
कासगंज: महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री उ0प्र0/जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने रविवार को सायं तहसील पटियाली के दरियावगंज क्षेत्र में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कालेज का मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण कार्य के निरीक्षण करते हुये मंत्री जी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में कार्य में मानकों के अनुसार गुणवत्ता बनाये रखी जाये। कालेज परिसर में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के लिये पेयजल, शौचालय, पार्किंग सहित अन्य सभी सुविधायें उपलब्ध कराने पर पूरा ध्यान दिया जाये। मैन रोड से कालेज तक लिंक रोड अवश्य बनवाई जाये। एस्टीमेट में बाउण्ड्रीवाल का प्राविधान नहीं रखा गया है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से इसे जरूर बनवाया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि 02 करोड़, 77 लाख, 24 हजार रू0 की लागत से निर्माणाधीन राजकीय इण्टर कालेज का कार्य निर्माण इकाई यूपी सिडको द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीआईओएस एस0पी0 ंिसंह, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमित कुमार चौहान, एसडीएम एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।