फतेहपुर

फतेहपुर कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार फतेहपुर में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में निर्माणाधीन एवं और राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण से संबंधित बिंदुओं पर की गई समीक्षा

फतेहपुर
कलक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार फतेहपुर में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में वर्तमान समय मे जनपद में चल रहे निर्माणधीन/शासन से स्वीकृति सभी मार्गो की समीक्षा व राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण से सम्बंधित बिन्दुओ की समीक्षा की गयी । उन्होंने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन मार्गो के निर्माण कार्यो को कार्यदायी संस्थाये गुणवत्तापूर्ण चरणबद्ध तरीके से ससमय से पूर्ण कराना सुनश्चित करे, मार्गो के निर्माण कार्यों में शिथिलता क्षम्य नहीं है। जिन सड़क / मार्गो पर निमार्ण कार्य चल रहा है कार्यदायी संस्था उनके कार्यो पर परस्पर निगरानी बनाये रखें। जिन सड़को / मार्गो का कार्य पूर्ण हो चुका है उसका निरीक्षण कराकर मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिलापट्ट लगवाकर मार्गो को उद्घघाटन कराये। वर्तमान समय मे जनपद में चल रहे किसी योजनान्तर्गत सभी निर्माणाधीन मार्गों / शासन से स्वीकृति मार्गो की बिन्दुवार समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि मार्गो के निर्माण कार्य में यदि कोई अन्य विभागीय बाधा आ रही हो तो सम्बन्धित विभाग से आपस मे समन्वय बनाकर ससमय कार्य को पूर्ण कराये।
राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्य में बाधा से सम्बंधित प्रकरणो जैसे- भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, आदि के प्रकरणो को नेशनल हाइवे के पदाधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करके प्रकरणों को निस्तारण कराया जाय ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्य कोई समस्या न हो सके। नेशनल हाइवे के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय राजमार्ग के चौडीकरण कार्य की प्रगति धीमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से कार्य पूर्ण करा लें अन्यथा की दशा में कार्यवाही के लिए तैयार रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग के चौडीकरण कार्य के कार्य अधूरे होने से आम जन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर श्री नन्द प्रकाश मौर्य, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, पीडी एन0एच0आई0, नेशनल हाईवे के अधिकारी, सहायक अभियंता सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!