बांदा 28 मई 2022
करतल दिनांक 28 मई 2022 आयुष स्वास्थ्य केंद्र (योग वैलनेस सेंटर) राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय करतल के योग प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह ने 27 मई 2021 से अद्यतन 1 वर्ष की अवधि में ऑनलाइन योग की कक्षाएं लगातार चलाकर प्रदेश भर के लगभग 20000 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है इस बड़ी उपलब्धि के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निरेंद्र बहादुर सिंह और चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजलि मिश्रा ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसनीय रिपोर्ट निदेशालय लखनऊ को प्रेषित की । चिकित्साधिकारी ने बताया कि राजेश सिंह एक कर्मठ, ईमानदार और अनुशासित व्यक्तित्व के धनी हैं योग की विशेष जानकारी रखते हैं और बिना भेदभाव के लोगों के विभिन्न रोगों का योग के माध्यम से त्वरित समाधान प्रस्तुत करते हैं कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपने कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवा वृत्ति को प्रस्तुत किया। तनाव,अवसाद,अनिद्रा,हाइपरटेंशन हाई बीपी, मधुमेह, मोटापा, जोड़ों का दर्द, कब्ज, गैस, एसिडिटी, कोलाइटिस, कुपोषण, पैरालिसिस जैसे अनेक आधुनिक बीमारियों का समाधान बुनियादी चिकित्सा पद्धति योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम, हस्त मुद्राओं, ध्यान आदि के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, प्राणिक लाभ पहुंचाकर किया। वर्तमान में विभिन्न स्थानों पर निशुल्क योग शिविरों का संचालन इनके द्वारा संचालित हैं।
इस ऑनलाइन योगा क्लास की यात्रा में शामिल होने वाले सम्मानित व्यक्तियों में वंदिता श्रीवास्तव जी(पूर्व SDM नरैनी), पंचानन जी(वित्त एवं लेखाधिकारी),योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत (राज्यपाल पुरस्कृत), श्री बृज मोहन तिवारी(बिरजू नेता जी) करतल, डॉ रमेश गुप्ता करतल, डॉ संदीप दुबे(एनपीएचसी करतल), शिक्षक बंधु रमेश पटेल जी, योग जिज्ञासु योगेंद्र देव सिंह, एक्यूप्रेशरविशेषज्ञ राम सिंह, दीपक यादव(CEO,country delight), इं.आर.के.सोनी(ई डीएम बांदा)गोविंद विश्वकर्मा, अभय श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता, इं. बीडी चंदोला, अति वरिष्ठ सदस्य पुष्पा श्रीवास्तव(80वर्ष), रामदीन साहू करतल, देव कुमार रहे।
Crime 24 hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट