Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

थाना अध्यक्ष ने अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों की बैठक सरकार के गाइडलाइन की दी जानकारियां

थाना अध्यक्ष ने अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों की बैठक  सरकार के गाइडलाइन की दी जानकारियां

खागा (फतेहपुर) थाना हथगाम की चौकी छिवलहा में थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक आहुति की गयी ।जिसमें अतिक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना हथगाम की चौकी छिवलहा में अतिक्रमण अभियान को लेकर व्यापारियों के साथ वार्ता करते हुए थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट व सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सड़क किनारे बने नाला के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं रहेगा सभी व्यापारी नाला के पीछे ही अपनी दुकान रखेंगे सड़क पर किसी भी प्रकार की कोई दुकान वाटेला नहीं रहेगा और इन्होंने कहा कि मुख्य चौराहों पर 50 मीटर की परिधि में कोई दुकान का ठेला नहीं खड़ा होगा जिससे बड़ी गाड़ियों को मोड़ने में परेशानी हो तथा उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी सड़क पर अपना निजी वाहन नहीं खड़ा करेगा अगर किसी दुकानदार निजी वाहन सड़क पर खड़ा मिला तो उसका चालान किया जाएगा। वहीं पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने थाना अध्यक्ष को आश्वासन दिलाते हुए सभी व्यापारियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि सभी व्यापारी प्रशासन का सहयोग करेंगे ।तथा सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करेंगे।
इस मौके पर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहसिन नईम, राकेश द्विवेदी ,व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी देवेंद्र सोनी ,मंत्री विनय गुप्ता, संरक्षक रामबाबू गुप्ता ,श्री राम सोनी ,श्री राम गुप्ता, सोनू गुप्ता ,ज्ञान प्रकाश, पवन गुप्ता ,जीतेंद्र मोदनवाल, मनोज साहू , सोहन लाल ,मोहम्मद असद, उदय शंकर सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!