प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सत्यपाल अंतिल ने अंतर्जनपदीय चोरों का किया पर्दाफाश 

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सत्यपाल अंतिल ने अंतर्जनपदीय चोरों का किया पर्दाफाश
03 अन्तर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 07 मोटर साइकिल, 01 अवैध पिस्टल, 01 अवैध तमंचा, 02 मैगजीन व 12 कारतूस बरामद (थाना नवाबगंज)

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना क्षेत्रों में निरंतर वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है व थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निरंतर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही है ।

इसी क्रम में कल दिनांक 22.05.2022 की सांय को थाना नवाबगंज पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के कोराली रेलवे क्रासिंग से चेकिंग के दौरान 03 मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्तियों को रोका गया तो पुलिस टीम को देखकर उक्त मोटर साइकिल सवारों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जबकि 01 व्यक्ति मोटर साइकिल छोड़कर भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा । पकड़े गये व्यक्तियों से भागने का कारण पुछने पर ज्ञात हुआ कि इनके पास से बरामद 03 मोटर साइकिल चोरी की है । अभियुक्तों के निशांदेही पर 01 अन्य अभियुक्त के साथ चोरी की 04 और मोटर साइकिले बरामद की गयी। तोनों अभियुक्तों के पास से चोरी की कुल 07 अदद मोटर साइकिलें, 01 अवैध पिस्टल .32 बोर, 02 मैगजीन, 05 अदद जिन्दा व 01 अदद मिस कारतूस .32 बोर, 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।

पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राहुल व राजेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा भागने का कारण बताया गया कि हमारे पास चोरी की मोटरसाइकिलें थी इसी कारण हम भाग रहे थे कि आप लोगों नें हमें पकड़ लिया, मौके से जो फरार हो गया वह हमारा साथी था, हम लोग मिलकर रायबरेली, प्रतापगढ़ व आस-पास के जनपदों से मौका पाकर मोटर साइकिले चोरी कर लेते हैं और उनका नम्बर प्लेट बदलकर उन्हे कम दामों में बेंच देते हैं । 01 चोरी की मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स राजेन्द्र सिंह पुत्र घनश्याम सिंह निवासी छिन्दौरा थाना नवाबगंज प्रतापगढ़ को दी है । (गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 01 चोरी की मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स के साथ 01 और अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया )

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
01. राजेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र रमेश कुमार निवासी ब्रम्हौली थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
02. राहुल पुत्र तेजभान सिंह निवासी छिन्दौरा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
03. राजेन्द्र सिंह पुत्र घनश्याम सिंह निवासी छिन्दौरा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगी- (चोरी की कुल 07 अदद मोटर साइकिलें, 01 अवैध पिस्टल .32 बोर, 02 मैगजीन, 05 अदद जिन्दा व 01 अदद मिस कारतूस .32 बोर, 01 अदद देसी तमंचा 315 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर)
01. मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस
02. मोटर साइकिल अपाची
03.मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस
04.मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स
05.मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस
06. मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर
07. मोटर साइकिल सीडी डिलक्स

पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0सं0 83/2022 धारा 411, 413, 420, 465, 468, 471 भादवि बनाम उक्त सभी अभियुक्त ।
2- मु0अ0सं0 84/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल सिंह उपरोक्त ।
3- मु0अ0सं0 85/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजेन्द्र सिंह उपरोक्त ।
रिपोर्ट संवाददाता शिव कुमार पाण्डे क्राइम 24 न्यूज चैनल कुंडा प्रतापगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!