Breaking News इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

कुलपति से मिलने जा रहे छात्रनेता सत्यम कुशवाहा को प्रवेश द्वार पर रोका,पुलिस और छात्रों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक

कुलपति से मिलने जा रहे छात्रनेता सत्यम कुशवाहा को प्रवेश द्वार पर रोका,पुलिस और छात्रों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक

प्रयागराज ।। शहर शनिवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद की बैठक चल रही थी तभी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से निष्कासित चल रहे छात्रनेता सत्यम कुशवाहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी गेट पर पहुंचते हैं जहां पर उन्हें वहां तैनात सुरक्षा कर्मी उन्हें अंदर जाने से रोक देते हैं,सत्यम कुशवाहा के प्रवेश द्वार पर पहुंचने की सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी समेत कर्नलगंज थाना समेत कई थाने की फोर्स पहुंचती हैं,थानाध्यक्ष कैंट और चौकी प्रभारी सत्यम कुशवाहा को गेट से हटाने के समझाते रहे,परंतु छात्रनेता सत्यम कुशवाहा कुलपति से मिलने के लिए अड़े रहे,काफी देर तक समझाइश के बाद नही मानने पर व कुलपति के बाहर निकलने का समय हो जाने पर बल प्रयोग कर छात्र नेता सत्यम कुशवाहा और उनके साथियों को हटाया गया,गौरतलब है कि आज विश्वविद्यालय में कार्यपरीषद की बैठक चल रही थी जिसमे नियुक्तियों का लिफाफा खुलना था,तभी 3 बजे के करीब सत्यम कुशवाहा लाइब्रेरी गेट पर पहुंचता है और कुलपति से मिलने के लिए अड़ गया था। छात्रनेता सत्यम कुशवाहा का कहना है, कि एक गरीब किसान के बेटे के खिलाफ एकतरफा फैसला लेते हुए बिना उसका पक्ष जाने उसका विश्वविद्यालय से प्रवेश निरस्त कर दिया जाता है और जब वह कुलपति से मिलने का प्रयास कर रहा है तो उसे बल प्रयोग कर मिलने से रोका जा रहा है।
इस दौरान प्रदेश महासचिव एनएसयूआई अजय पांडेय बागी,आदर्श भदौरिया,आकाश विक्रम,इंद्रजीत मौर्य,अनुभव द्विवेदी, हर्षित द्विवेदी आदि छात्र मौजूद रहे।

Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!