Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बांदा के पैलानी तहसील में जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

बांदा 21 मई 2022

आज दिनांक 21.05.2022 को तहसील पैलानी में जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी, बांदा द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनने से पूर्व जिलाधिकारी, बांदा द्वारा गत तहसील दिवस से सम्बन्धित अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गयी। उपजिलाधिकारी पैलानी द्वारा अवगत कराया गया कि गत तहसील दिवस दिनांक 07.05.2022 से सम्बन्धित कुल 03 शिकायतें निस्तारण हेतु अवशेष है। इस पर
जिलाधिकारी, बांदा द्वारा थानाध्यक्ष चिल्ला, जसपुरा एवं वनाधिकारी पैलानी को निर्देशित
किया गया कि आज ही गत तहसील दिवस की लम्बित तीनों शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करते हुये आख्या पोर्टल पर अपलोड करायी जाये। आज दिनांक 21.05.2022 को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 67
शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। विभागवार प्राप्त शिकायतों का विवरण निम्न रहा ।
राजस्व विभाग 26
पुलिस विभाग 09
विकास विभाग 06
अन्य विभाग 16

श्री इन्द्रपाल पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम पिपरहरी द्वारा चकमार्ग में अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल द्वारा
तत्काल राजस्व / पुलिस विभाग की टीम गठित कर पैमाइश कर चकरोड को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार मौजा पलरा में भी चकरोड पर कब्जा की शिकायत प्राप्त हुई, जिसपर जिलाधिकारी, बांदा द्वारा तत्काल मौके की जांच कर चकरोड कब्जामुक्त कराये जाने हेतु सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक / लेखपाल / हल्का पुलिस को मौके पर निर्देशित किया गया तथा दो दिन में आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। मौजा निवाइच में भी पंचायत भवन पर अनाधिकृत कब्जा करने की शिकायत प्राप्त हुई जिसपर क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक / लेखपाल को तत्काल जांच कर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए।

श्री शफीक पुत्र हिदायत अली निवासी सादी मदनपुर द्वारा भी इस आशय का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि उपजिलाधिकारी पैलानी न्यायालय से धारा-133 सी०आर०पी०सी का वाद दिनांक 21.03.2022 को निस्तारित किया गया था, परन्तु उक्त का अनुपालन आज तक नहीं हुआ है। जिलाधिकारी, बांदा द्वारा उप जिलाधिकारी पैलानी को निर्देशित किया गया कि यदि उक्त वाद में अपील नहीं हुई तो तत्काल अपने न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान श्री हरिओम यादव, लेखपाल क्षेत्र सादीमदनपुर के विरूद्व इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई कि इनके द्वारा एक ही व्यक्ति के नाम दो बार आय प्रमाण पत्र निर्गत करने सम्बन्धी रिर्पोट प्रस्तुत की गयी है। उक्त रिर्पोटों के आधार पर आय प्रमाण पत्र भी निर्गत कर दिये गये है। साथ ही यह भी शिकायत की गयी कि इनके द्वारा मानक को दरकिनार करते हुये ग्रामीणों के आय प्रमाण पत्र सम्बन्धी आवेदनों पर रिर्पोट की जाती है, जिसपर जिलाधिकारी, बांदा श्री अनुराग पटेल द्वारा तहसीलदार पैलानी को तत्काल जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी, बांदा श्री अनुराग पटेल द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, बांदा का वेतन आहरण अग्रिम आदेशों तक रोकने हेतु मुख्य विकास अधिकारी, बांदा को निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक, बांदा, मुख्य विकास अधिकारी, बांदा, मुख्य चिकित्साधिकारी, बांदा, उपजिलाधिकारी पैलानी एवं तहसीलदार पैलानी आदि उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!