डेढ़ महीने पूर्व नाबालिग लड़की को गायब करने में आधा दर्जन लोगों के नामजद होने के बाद गिरफ्तारी न होने पर आक्रोशित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया प्रदर्शन
अझुवा कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को डेढ़ महीने पूर्व आधा दर्जन लोग बहला फुसलाकर उठा ले गए थे मामले में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है जिससे गायब बालिका नहीं बरामद हो सकी डेढ़ महीने बाद भी बालिका के ना बरामद होने से आक्रोशित परिजनों ने सभासद के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन कर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बालिका की बरामदगी कराए जाने और आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र की नगर पंचायत अझुवा वार्ड नं 7 बहुआ की एक बालिका को उसी वार्ड के निवासी व्यक्ति का रिश्तेदार 8 अप्रैल को लेकर फरार हो गया था उसकी बरामदगी में हुई विलंब और स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता को लेकर परिजनों ने रिश्तेदारों वार्ड वासियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंझनपुर में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नाबालिग लड़की को बरामद करने की मांग की है।
पीड़ित परिजन राकेश कुमार निवासी वार्ड नं 7 बहुआ के अनुसार उसकी नाबालिग पुत्री को अरविंद कुमार उसकी पत्नी प्रीति देवी निवासी वार्ड 7 बहुआ नगर पंचायत अझुवा ने अपने भाई रोहित व अंकुल पुत्रगण अरविंद निवासी हथगाम फतेहपुर ,शुभम पाल पुत्र रोशन लाल निवासी बिछार हथगाम ,रोहन पुत्र रमेश निवासी हथगाम साजिश कर बहला फुसलाकर भगा ले गए जिसकी तहरीर पीड़ित परिजनों ने 8 अप्रैल को स्थानीय पुलिस को दिया जिसका मुकदमा 12 अप्रैल को विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर गायब नाबालिग लड़की की बरामदगी के मामले में टाल मटोल करती रही परिजन चौकी थाना बारंबार दौड़ते रहे परिजन राकेश ने बताया कि आरोपी दबंग और शोरेपुस्त हैं जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी देते हैं चाहे जहां चले जाओ कुछ नही होगा ज्यादा भागदौड़ करोगे तो जान से मार दिए जाओगे आज दिनांक 20 मई शुक्रवार को आक्रोशित परिजनों ने वार्ड सभासद सुघर सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है इस दौरान परिजन सैकड़ों महिला पुरुषों के साथ पुलिस प्रसाशन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
दुर्गेश कुमार मिश्र रिपोर्टर