Uncategorized

डीआईजी शलभ माथुर ने आज जनपद संभल का वार्षिक निरीक्षण किया

संभल यूपी,
डीआईजी शलभ माथुर ने आज जनपद संभल का वार्षिक निरीक्षण किया

संभल : जनपद सम्भल में डीआईजी शलभ माथुर द्वारा वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आज दिनांक 18.05.2022 को महोदय द्वारा बाद सलामी थाना धनारी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय, थाना परिसर, भवन, मेस, आरक्षी बैरक, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना एवं शस्त्र आदि का निरीक्षण कर थाने पर नियुक्त कर्मचारीगण से शस्त्र चलाने/दंगा नियंत्रण के बारे में पूछा गया तथा थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने ,थाना भवन के रखरखाव/मरम्मत,कार्यालय के विभिन्न रजिस्टर्स एवं अभिलेखों का अवलोकन कर उनके बेहतर रखरखाव तथा अध्यावधिक करने, मैस में साफ-सफाई ,शस्त्रों के रखरखाव तथा अपराध/अपराधियों के विरुद्ध जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त कर ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना के सम्बन्ध में तत्काल थाने को सूचित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए । तत्पश्चात महोदय द्वारा बाद सलामी पुलिस लाइन, बहजोई का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार, परिवहन शाखा कार्यालय, यातायात कार्यालय, डायल 112 कार्यालय, रेडियो शाखा, भोजनालय, आदेश कक्ष, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, बैरक पुलिस लाइन, पुलिस कैण्टीन, स्टोर, भण्डारण कक्ष, आदि का निरीक्षण कर कार्यालय के विभिन्न रजिस्टर्स एवं अभिलेखों का अवलोकन कर अध्यावधिक करने व प्रांगण को साफ व स्वच्छ रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इसी क्रम में महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बहजोई पर यातायात जागरुकता अभियान का शुभारम्भ किया गया । जहां स्कूली छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेटेस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु रैली निकाली गयी और आमजन को प्रेरित किया गया । तदोपरांत महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रधान लिपिक कार्यालय, एकाउंड कार्यालय, डीसीआरबी, आईजीआरएस, जनशिकायत प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर अभिलेखों का अवलोकन कर अध्यावधिक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समस्त राजपत्रित अधिकारीगण के साथ कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय सम्भल श्री चक्रेश मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सम्भल श्री आलोक कुमार जायसवाल तथा क्षेत्राधिकारी बहजोई श्री गोपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी सम्भल श्री जितेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राकेश सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!