संजय कुमार मिश्रा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
जिले के महेश गंज थाने की पुलिस इस कदर लापरवाह हो गई है कि तहरीर मिलने के बाद भी मुकदमा पंजीकृत करने में उसके हाथ पांव फूल रहे हैं।मामला महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे हरिदत्त ग्राम निवासी भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार पांडे उर्फ सिंघम पांडे का है जिनकी बाइक विगत 14 मई 2022 को गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम से चोरी हो गई थी ,जिसकी काफी खोजबीन किए जाने के पश्चात भी बाइक का पता नहीं लग सका ,जिस कारण भाजपा नेता द्वारा महेश गंज थाने में बाइक चोरी की तहरीर दिनांक 15 मई 2022 को दी गई थी किंतु हकीकत यह है कि महेश गंज थाने की पुलिस द्वारा अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया, बाइक बरामदगी की तो बात छोड़ दीजिए।बताया जाता है कि जेठवारा थाना क्षेत्र के मुरली के पुरवा ग्राम निवासी कृष्ण कुमार मिश्र के यहां से बारात पूरे हरिदत्त ग्राम निवासी मुन्ना प्रसाद तिवारी के यहां आई थी जिसमें भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ सिंघम भी अपनी बाइक के साथ शरीक हुए थे। रात्रि करीब 11:20 पर चोरों द्वारा उनकी बाइक चुरा ली गई। बाइक चोरी का समाचार मिलते ही उनके होश उड़ गए, काफी खोजबीन की गई किंतु कहीं भी बाइक का पता नहीं चल सका ।भाजपा नेता को आशंका है कि वैवाहिक कार्यक्रम में आए हुए बारात पक्ष के लोगों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है ।उन्होंने लिखित तहरीर 15 मई 2022 को महेश गंज थाने में दी। किंतु बाइक बरामदगी की तो बात छोड़ दीजिए अभी तक पुलिस द्वारा उनका मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है अब जब सत्ता पक्ष के नेता की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं की जा रही है तो आम आदमी की रिपोर्ट थाने में कैसे दर्ज की जाएगी इसकी परिकल्पना की जा सकती है। बहर हाल प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।