टेलरिंग शांप योजना के तहत महिलाओं को वितरण की गयी सिलाई मशीन, लाभार्थियों के खिले चेहरे
खागा (फतेहपुर)सहायक समाज कल्याण अधिकारी दीपक कुमार के निर्देशानुसार हथगाम ब्लाक परिसर में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम द्वारा संचालित टेलरिंग शांप योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी एस एन सिंह रहे। जिसमें लगभग एक दर्जन महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरण किया गया। जिससे लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम ब्लाक परिसर में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम द्वारा संचालित टेलरिंग शांप योजना के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को सिलाई मशीनें वितरण करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी एस एन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए अनेकों लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसमें टेलरिंग शांप योजना प्रमुख योजनाओं में से एक है। जिसमें लाभार्थियों को सीधे लाभान्वित किया जा रहा है। और इन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 12 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। इसके लिए ब्लाक के सभी कर्मचारी पूरी तरह सक्रिय हैं।वही समाजसेवी अनीस भाई ने अपने सम्बोधन में योजना के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया।वही कार्यक्रम का समापन करते हुए ए डी ओ समाज कल्याण अधिकारी दीपक कुमार ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए लाभार्थियों को बधाई दिया।
इस मौके पर एपीओ रत्नेश साहू, समाज सेवी अनीश भाई,सहायक लेखाकार छोटेलाल, कुलदीप बाबू, रोहित साहू,साथ ही विभिन्न गांवों की लाभार्थियों में अल्पना,राधा देवी,नैना देवी,ऊषा देवी,निशा देवी,माला देवी,सुमन देवी,पूजा देवी,सुनीता देवी,नेहा देवी,गीता देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।ब्यूरो रिपोर्ट