Uncategorized

मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला पर्यावरणीय समिति एंव गंगा समिति की बैठक संपन्न

*मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला पर्यावरणीय समिति एंव गंगा समिति की बैठक संपन्न*

*गंगा नदी में प्लास्टिक कूड़ा आदि न डालने से सम्बन्धित बोर्ड लगवाने के दिए निर्देश*

*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति जिला पर्यावरणीय समिति गंगा समिति एवं वन वन्दोबस्त समिति की बैठक विकास भवन में संपन्न हुई बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि कुछ अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण हेतु कार्य योजना उपलब्ध नहीं करायी गयी है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी 03 दिन के अन्दर कार्ययोजना उपलब्ध कराने एवं वृक्षारोपण की आईडी जनरेट कर गड्ढे की खुदाई का कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक ग्राम पचायत में 75-75 पौधों का रोपण अलग से किया जायेगा बैठक में बताया गया कि प्रदूषण नियन्त्रण से सम्बन्धित सूचना सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उपलब्ध न कराये जाने के कारण पोर्टल परके सूचना अपलोड नहीं हो पा रही है।

जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि आगामी तीन दिनों के अन्दर सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाय जिससे पोर्टल पर अपलोड किया जा सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को गंगा एवं यमुना नदी के किनारे स्थित ग्रामों में ग्राम समितियों के गठन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दियें ग्राम समिति में ग्राम प्रधान अध्यक्ष एवं सचिव ग्राम पंचायत सदस्य सचिव होंगे तथा लेखपाल आशा ऑगनगाड़ी स्वयं सहायता समूह का एक सदस्य तथा स्थानीय निवासी समिति के सदस्य होंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गंगा नदी किनारे स्थित गांवो को भी जैविक खेती के अन्तर्गत सम्मिलित कर लिया जाय उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को गंगा नदी में प्लास्टिक आदि कूड़ा न डालने से सम्बन्धित बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि गंगा नदी में नाले न गिरें इसके लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय उन्होंने गंगा नदी के किनारे स्थित गांव के लोगों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक करने के निर्देश दिये बैठक में जिला विकास अधिकारी विजय कुमार उप जिलाधिकारीगण खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

पूनम द्विवेदी ✍️पत्रकार

error: Content is protected !!