Breaking News उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

सायरा ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर जमकर हो रही धांधली

सायरा ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर जमकर हो रही धांधली

मिनी सचिवालय अपडेट करने के नाम पर घटिया क्वालिटी के खरीदे गए कंप्यूटर और फर्नीचर

कौशाम्बी::- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार गांव की गरीब जनता को सरकारी कार्यों से संबंधित सम्पूर्ण सुविधाएं गांव में उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिव और प्रधान योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को पलीता लगाने में लगे हुए हैं योजना से जुड़े अधिकारी केवल तमाशबीन बनकर रह गए हैं ताजा मामला कड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सायरा का है

कड़ा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सायरा में नाली खड़ंजा सीसी रोड आदि के मरम्मत और नव निर्माण के लिए आने वाले विकास की लाखों की रकम में जमकर कमीशन खोरी हो रही है घटिया क्वालिटी के निर्माण करा कर सरकारी रकम हड़पे जाने का खेल बेखौफ हो रहा है एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी गांव में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले में तमाशबीन बने हैं चर्चाओं पर जाए तो एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार में कमीशन खोरी में लिप्त है जिससे ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों को दंडित करने के उनके बचाव में ऊर्जा लगाते खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत दिखाई देते हैं सायरा गांव में हैंडपंप मरम्मत के नाम पर भी जमकर धांधली बाजी हुई है गर्मी के महीने में भी लोगों को पीने की पानी की दिक्कत हो रही है कई हैंडपंप गंदे पानी दे रहे है और कई हैंडपम्प पानी नहीं उगल रहे हैं जिससे लोगों को दूरदराज से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ती है

योगी आदित्यनाथ सरकार ने गांव में मिनी सचिवालय को सक्रिय करने का निर्देश अधिकारियों को दिया सरकार के निर्देश पर मिनी सचिवालय में कंप्यूटर और फर्नीचर लगाए जाने हैं कंप्यूटर और फर्नीचर घटिया क्वालिटी के खरीद कर ब्रांडेड कंपनी के बिल लगाकर सरकारी खजाने से रकम निकालने का खेल सयारा ग्राम पंचायत में भी चल रहा है पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में हेरा फेरी के इस खेल में विकास भवन के अधिकारी अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं उनका कहना है कि ग्राम पंचायतों को सरकार ने अधिकार दिया है और उनकी जो मर्जी है वह खरीद रहे हैं विकास भवन के अधिकारियों का कहना है कि घटिया क्वालिटी के सामान खरीदे जाने की शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी ग्राम पंचायत सायरा में कंप्यूटर और फर्नीचर खरीद के साथ विकास कार्यों में धांधली की आला अधिकारियों ने जांच कराई तो पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान पर कार्रवाई तय मानी जाती है

पूनम द्विवेदी ✍️पत्रकार

error: Content is protected !!