कौशाम्बी

कोखराज में बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल में हो रहा भ्रूण हत्या

पाली क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन पर अवैध तरीके से बेड लगाकर हो रहा है अस्पताल का संचालन

कोखराज कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज एक्का अड्डा के पास कई वर्षों से पाली क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन में अवैध अस्पताल का संचालन हो रहा है इस अस्पताल में बिना रजिस्ट्रेशन भ्रूण लिंग की जांच और उसके बाद भ्रूण हत्या का खेल बेखौफ चल रहा है कम पढ़े लिखे कथित डॉक्टर और कम पढ़े लिखे कथित नर्स द्वारा बेखौफ तरीके से भ्रूण हत्या के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है अवैध अस्पताल के संचालन पर सरकार ने रोक लगाई है लेकिन कोखराज में चल रहे आदर्श पाली क्लीनिक की आड़ में अवैध अस्पताल पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है अस्पताल संचालक इलाज और जांच के नाम पर मरीजो को लूटने में लगा है आए दिन यहां पर प्रेमी युगल अवैध गर्भपात कराने पहुचते हैं गर्भपात कराने वालों को इस अस्पताल के लाने के लिए इलाके के कथित दलाल और कुछ नर्स भी सक्रिय है जो कमीशन खोरी के लालच में अस्पताल तक मरीजों को पहुंचा देते हैं 10 हजार से 15 हजार रुपए के बीच वसूली कर इस अस्पताल में गर्भ में पल रहे नाजायज भ्रूण की जांच करने के बाद उसका ऑपरेशन कर भ्रूण हत्या की जा रही है इस अस्पताल में खुलेआम सब कुछ चल रहा है फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और नर्सिंग होम के प्रभारी की नजर अभी तक इस अवैध अस्पताल के कारनामों पर नहीं पहुंची है इलाके के लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध नर्सिंग होम की आड़ में अवैध तरीके से संचालित हो रहे भ्रूण हत्या के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!