Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सेंट जॉर्ज स्कूल में महिला शक्ति के तहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बांदा 30 अप्रैल 2022

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है जहां पर सेन्ट जॉर्ज स्कूल आवास विकास बॉदा में महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सी०ओ० सिटी श्री राकेश कुमार सिंह एवं महिला थाना प्रभारी श्री मती संगीता सिंह एवं सिविल लाइन्स चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह एवं स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एल्बर्ट रस्किन के द्वारा किया गया तथा मुख्य
अतिथियों को प्रधानाचार्य जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण से संबंधित कार्यक्रम काव्य पाठ, महिलाओं की स्थिति को दर्शाते हुए परिवार में महिलाओं को शिक्षित होना अति आवश्यक है, से सम्बन्धित नाट्य मंचन, भाषण तथा नृत्य आदि के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं द्वारा छवि अहिरवार, विधि शुक्ला, श्रेया शुक्ला द्वारा काव्य पाठ किया गया जिसमे विधि शुक्ला द्वारा बहुत ही सुन्दर काव्य प्रस्तुत किया गया-
मैं स्त्री हूँ, मैं नारी हूँ, मैं कली हॅू फुलवारी हूँ
मैं दर्शन हूँ, मैं दर्पण हूँ, मैं नाथ मैं ही गर्जन हूँ
मैं बेटी हूँ, मैं माता हूँ, मैं बहलदानों की गाथा हूँ।
तथा श्रद्धा यादव द्वारा भाषण दिया गया। यशिका सिंह, अराध्या शुक्ला, सादिया, इसरत,दिव्यान्सी आदि द्वारा स्लोगन बनाये गये तथा अद्या, काव्या, खशबू, वंशिका, आर्या, राधिका,आकृति, तनिष्का, आशी, सुरभि, रिया और रोली ने नृत्य प्रस्तुत किया। तथा अपर्णा, अंशिका,प्रियान्सी, नित्या, अभय, वेदान्त, अनुष्का द्वारा नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। महिला थानाध्यक्ष ने छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, बालविवाह व संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी तथा उन्होने बताया मिशन शक्ति के तहत प्रतयेक थाने पर एक महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहाँ महिला पुलिस कर्मियों की ओर से महिला संबंधी समस्याओं को सुना जाता है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्रा तथा अभिभावक गण मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार के साथ उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!