कोतवाल की सक्रियता से आराजकतत्वों में मचा हड़कंप
हर रोज सायंकाल नगर में पुलिस फोर्स के साथ नगर की प्रमुख सड़कों पर करते हैं पैदल मार्च।
मार्च के दौरान ही व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल को साथ में लेकर व्यापारियों से हाल -चाल भी लेते हैं,साथ ही व्यापारियों से अपने दुकान वा मकान के बाहर एक एक बल्ब जलाकर रोशनी करने की बात भी करते हैं!*
खागा (फतेहपुर),खागा कोतवाली के नए कोतवाल जय प्रकाश शाही जब से खागा कोतवाली प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है,तो उनके द्वारा प्रतिदिन शाम को पुलिस फोर्स द्वारा जो पैदल मार्च का अभियान चलाया जाता है, उससे जहां आमजनमानस वा व्यापारी वर्ग में शांति वा सुकून हैं,तो वहीं आराजकतत्वों में भय का माहौल बना हुआ है,आमजनमानस वा व्यापारी वर्ग में खागा पुलिस की इस समय जो कार्यशैली है, वह बहुत ही काबिले तारीफ है,प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शाही ने जिस दिन अपना कार्यभार ग्रहण किया था तो उन्होंने उसी दिन ही अपनी कार्यशैली स्पष्ट कर दी थी कि मेरे कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था का राज होगा,पीड़ितों को तुरंत मौके पर राहत देते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी,ठीक उसी प्रकार से वो अपने कार्यों को बखूबी निभा भी रहें हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि वह स्वम में इतने सहज वा सरल है कि वह हर जगह खुद मौके पर पहुंचते हैं,जनता से भी उनका सीधा संवाद स्थापित होता है,शाम को उनके द्वारा जब पैदल मार्च किया जाता है तो व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल को साथ में लेकर व्यापारियों से उनका सुख दुख लेते हुए पैदल मार्च किया जाता है,साथ ही उनके द्वारा व्यापारियों से अपने अपने घर वा दुकान के सामने बल्ब जलाकर रोशनी अवश्य करने का अनुरोध भी किया जाता है।उनके इस कार्य से आराजकतत्वो में भी खूब हड़कंप मचा हुआ है।व्यापारी वर्ग वा आमजन में प्रभारी निरीक्षक की कार्यशैली इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।ब्यूरो रिपोर्ट