Uncategorized

पैरा लीगल वॉलिंटियर की बैठक करते सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

पैरा लीगल वॉलिंटियर की बैठक करते सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण।
संजय कुमार मिश्र।
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
जिले में आगामी 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली लोक अदालत को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी द्वारा आज पैरा लीगल वॉलिंटियर की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उनके द्वारा पैरा लीगल वालंटियर को पोस्टर,बैनर, पंपलेट आदि उपलब्ध कराए गए, तथा आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराए जाने हेतु लोगों को जन जागरूक किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी 14 मई को जिले समेत विभिन्न तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारीगण ,बैंकिंग, बीमा क्षेत्र, से जुड़े कंपनियों के प्रतिनिधि बिजली विभाग के प्रतिनिधि,दूरसंचार आदि से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे। लोग उक्त अवसर पर प्रतिभाग करके अधिक से अधिक संख्या में अपने वादों का निस्तारण करा सकते हैं, इसको लेकर पैरा लीगल वालंटियर लोगों को जागरूक बनाए जाने के कार्य करेंगे। इस मौके पर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी, निरंजन कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार मिश्रा समेत अनेकों पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!