Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

मौसम पूर्वानुमान जनपद -फतेहपुर वैद्यता 4-8 अगस्त 2021

मौसम पूर्वानुमान, जनपद -फतेहपुर वैद्यता ( 4-8 अगस्त 2021)

आगामी पांच दिनों में मध्यम से घने बादल छाए रहने व स्थानीय स्तर पर गरज चमक के साथ, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, इस बीच हवा की गति सामान्य से तेज व हवा की दिशा दक्षिण पश्चिम रहने की संभावना है। अतः किसान भाईयो को सलाह दी जाती है कि फसल में सिंचाई को मौसम साफ होने तक स्थगित कर दे,तथा सब्जी वाले खेत में जल निकास का प्रबंधन करे। किसान भाई मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही खेत में कीटनाशक और खरपतवारनाशक का प्रयोग करे।
किसान भाई धान की फसल में कल्ले निकलते समय नम खेत में(भरे पानी में नही) यूरिया का 12 से15 किलोग्राम प्रति बीघा का प्रयोग करे और अगर धान की फसल पीली पड़ रही है तो यूरिया के साथ 4 से 5 किलोग्राम जिंक का भी प्रयोग कर सकते है।
किसान भाई तिल की फसल में 20 से 25 दिन पर घने पौधो में विरलीकरण जरूर करे तथा दलहनी फसल में निराई गुड़ाई कर खरपतवार मुक्त रखे।
पशुपालक अपने पशुओं को किसी साफ जगह पर ही बांधे और पशु के बिछावन को सूखा रखे।

(सचिन कुमार शुक्ला,कृषि मौसम विशेषज्ञ)
कृषि विज्ञान केन्द्र, थरियांव,फतेहपुर

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!