भाईयों ने ही की थी एसएसओ की हत्या
पुलिस ने दो को भेजा जेल
जिला संवाददाता देवरिया। बिजली विभाग के एसएसओ अरविंद यादव की हत्या का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया। इस मामले में बरियारपुर पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गत 28 जुलाई को बरियारपुर क्षेत्रान्तर्गत मुण्डेरा चैराहे से लिंक रोड झाड़ियों के पास एक बोरे में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, स्थानीय पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त अरविन्द कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी-सरइंया थाना-बरियारपुर जनपद-देवरिया के रूप में किया गया था। वह बिजली विभाग में एसएसओ था। मृतक के पिता राधेश्याम यादव पुत्र स्व0 रामअधार यादव निवासी-सरइंया थाना-बरियापुर जनपद-देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना बरियापुर में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साकेत नगर मकान पर पुलिस द्वारा दबिस देकर मृतक के भाई शुभम यादव पुत्र राधेश्याम यादव को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि अरविन्द उपरोक्त साकेत नगर घर पर सायं में आया था, जहां पर आपसी विवाद को लेकर कहा सूनी होने पर शुभम यादव उपरोक्त द्वारा अपने बड़े भाई मृतक अरविन्द को लोहे के राड से मार दिया गया।मृतक के भाई शुभम एवं बाल अपचारी द्वारा मृतक के शव को एक बोरे में भर कर झाड़ियों में फेंक दिए थे।
पुलिस ने वह रॉड बरामद किया जिससे उसे मारा गया था। इसके अलावा मृतक की बाइक, मोबाइल भी बरामद किया।