Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ पर्यावरण जन जागरूकता विषय पर संगोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

जनपद बांदा।

प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आज दिनांक 28/07/2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांदा में प्राचार्य डॉ० दीपाली गुप्ता के संरक्षण और अध्यक्षता में संयोजक डॉ० जयकुमार चौरसिया और सह संयोजक डॉ० माया वर्मा के निर्देशन में पर्यावरण जन जागरूकता विषय पर संगोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षात्राओ ने बढ़ चढ़कर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। संचालन डॉ शशिभूषण मिश्र समारोहक के द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ पंकज सिंह, सहायक प्रोफेसर प्रयागराज , उन्होंने प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर कहा कि हरित अर्थव्यवस्था और सतत पर्यावरण दोनो एक दूसरे के पूरक है दोनो का संरक्षण आवश्यक है । विशिष्ट अतिथि श्री घनश्याम , क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्राकृतिक संपदा के संरक्षण का संदेश दिया एवं डॉ० माधवी कमलवंसी , सहायक वैज्ञानिक अधिकारी ने प्राकृतिक संपदा के संरक्षण का संदेश दिया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० दीपाली गुप्ता ने पौराणिक कहानी के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया की जीवित व्रक्षो को काटना पाप एवं वृक्ष लगाना पुण्य है। नव भारत टाइम्स से श्री अशोक निगम, स्पष्ट आवाज से श्री मनोज गुप्ता एवं करेंट न्यूज से अभिषेक मंगेले जी के सराहनीय प्रयास से ये कार्यक्रम संपन्न हुआ।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में साई विभूति B.Sc lll रही, द्वितीय स्थान पर संध्या देवी, B.Sc ll एवं तृतीय स्थान पर कौसर हुसैन , B.Sc lll रही। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक रहे डॉ० सबीहा रहमानी, श्रीमती माधवी कमलवंसी, डॉ० अंकिता तिवारी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!