खागा मॉडल बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में लगी रोक
खागा (फतेहपुर)माडल बार एसोसिएशन खागा फतेहपुर वर्ष 2022-23 हेतु विगत दिनों हुए चुनाव में धांधली की शिकायत पर जांच समिति अध्यक्ष अनुराग पाण्डेय ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में निस्तारण तक शपथ ग्रहण समारोह मनाने में अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया।
खागा मांडल बार एसोसिएशन वर्ष 2022-23 के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह हेतु आदेश पत्र जारी करते हुए जांच समिति अध्यक्ष अनुराग पांडे ने बताया कि दिनांक 3 अगस्त 2022 को श्री कृष्ण श्रीवास्तव एडवोकेट अध्यक्ष एल्डर्स कमेटी मॉडल बार एसोसिएशन खागा फतेहपुर को पत्र भेज कर अवगत करा दिया गया है कि मॉडल बार एसोसिएशन खागा फतेहपुर के चुनाव प्रकरण की जांच में पाया गया है। चुनाव में धांधली हुई है और एल्डर्स कमेटी नियमानुसार नहीं बनाई गई थी। तथा दौरान जांच आपको दिनांक 30 अगस्त 2022 को उपस्थित होकर अपनी आख्या देना है। जो आपने नहीं दिया है। और इन्होंने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आपको निर्देशित किया जाता है कि जांच की प्रक्रिया को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में निस्तारण तक शपथ ग्रहण समारोह अग्रिम आदेश तक स्थगित किया जाता है।