फतेहपुर

विकास भवन सभागार में बी0सी0 सखी हेतु डिवाइस वितरण/प्रशिक्षण कार्यक्रम

फतेहपुर,

विकास भवन सभागार में बी0सी0 सखी हेतु डिवाइस वितरण/प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । उन्होंने उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए 05 बी0सी0 सखी को बी0सी0 डिवाइस का वितरण किया । उन्होंने कहा कि चयनित बी0सी0 सखियों को अपने संबंधित बैंक में जाकर बैंकिंग कार्य प्रणाली को समझने के साथ मशीन से कार्य को सुचारू रूप से करने को कहा । सखी के कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि सखियों का आवेदन बी0सी0 सखी ऐप द्वारा महिलाओं को जोड़ा गया है। जिसमें बी0सी0 सखी का मुख्य कार्य डिवाइस के माध्यम से खाता खोलना, किसी भी बैंक से खाता धारक का जमा निकासी, के0सी0सी0 का फॉर्म जमा करना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि का कार्य किया जाना है। कार्य को टीम भावना से संपादित करें।जिससे आप आत्मनिर्भर बनकर अपना और अपने परिवार का विकास करने में सक्षम होगी । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, उपायुक्त स्वतः रोजगार लालजी यादव, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक वी0डी0 मिश्रा , ज़िला सूचना अधिकारी सहित बैंक सखी एवं नोडल ब्लॉक मिशन प्रबंधक उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!