🅰️
लखनऊ: एंबुलेंस की हड़ताल पर बोले स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
एंबुलेंस कर्मियों की सेवा प्रदाता को दिए गए हैं सख्त निर्देश-स्वास्थ्य मंत्री
एंबुलेंस सेवा प्रदाता 24 घंटे के अंदर एएलएस सेवा को बहाल करवाएं-स्वास्थ्य मंत्री
सेवा प्रदाता ने अगर 24 घंटे में सेवाएं बहाल नहीं करवाई तो होगी कार्रवाई-स्वास्थ्य मंत्री
सेवा प्रदाता किसी भी हाल में एंबुलेंस सेवा बहाल कराएं-स्वास्थ्य मंत्री।
सरकारी “एंबुलेंस” “चालकों” ने किया “चक्का” जाम
👉स्पोर्ट्स स्टेडियम में खड़ी हो गईं एंबुलेंस,कर रहे प्रदर्शन!
👉मरीजों को लाने ले जाने की नहीं अटेंड हो रहीं कालें!
👉नई एजेंसी ने सेवाएं समाप्त करने का कर दिया है ऐलान!
👉नौकरी में रखे जाने की जिद पर अड़े हैं कर्मचारी!
✍🏿 नौकरी से निकाले जाने के मिले सिग्नल के बाद सरकारी एंबुलेंस चालकों ने शुरू की हड़ताल।जिले के 102,108 तथा एएलएस एंबुलेंस के चालक कई दिनों से कर रहे हैं सांकेतिक हड़ताल।सांकेतिक हड़ताल के बाद आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी 71एंबुलेंस खड़ी कर किया चक्का जाम।मरीजों को लाने ले जाने की नहीं अटेंड हो रहीं कालें।एंबुलेंस चालक नौकरी में रखने की कर रहे हैं मांग।जीवीके से संबद्ध हैं एंबुलेंस चालक।अब जिगित्सा को मिला है काम।जिगित्सा ने नए कर्मचारियों को रखने का जारी कर दिया है फरमान।एंबुलेंस न चलने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित।मरीजों को लाने ले जाने में हो रही बड़ी दिक्कतें।अफसर अब तक नहीं निकाल पाए हैं कोई हल।जीवन दायिनी संघ के अध्यक्ष ने बिना ठोस आश्वासन के काम पर न लौटने का कर दिया है ऐलान।
ब्यूरो रिपोर्ट