जनपद बांदा।
पूर्व सूचना के अनुसार आज दिनांक 23 जुलाई 2021 को अधिवक्ता परिषद के कार्यालय जजी परिसर बांदा पर कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमाशंकर सिंह पटेल जिलाध्यक्ष अधिवक्ता परिषद जनपद इकाई बांदा और संचालन परिषद के महासचिव श्री रजनीश मोहन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संचालक श्री रामनाथ श्रीवास्तव और मुख्य वक्ता अधिवक्ता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह(सी०एड०) रहे। मुख्य वक्ता श्री संतोष कुमार सिंह जीने अधिवक्ता परिषद के स्थापना काल 1992 से अब तक यात्रा का विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि आज अधिवक्ता परिषद देश के प्रत्येक जिला एवं तहसील स्तर तक कार्य का विस्तार पहुंच चुका है। परिषद का सदस्य किसी भी कठिनाई में संपूर्ण राष्ट्र में परिषद से कहीं भी मदद ले सकता है। बांदा इकाई प्रारंभिक काल से प्रभावी यूनिट में माना गया है। विशिष्ट अतिथि श्री रामनाथ जी ने बताया की अधिवक्ता परिषद के संस्थापक गोलोक वासी मा० दंतोपंत थैगड़ी जी का राष्ट्रवादी अधिवक्ताओं का संगठन खड़ा करने का देश अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करना है और उन्होंने अधिवक्ता परिषद के संस्थापक की दंतोपंत थैगड़ी जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय गीत गाकर प्रारंभ किया और राष्ट्रीय गांव से समाप्त किया। आज के कार्यक्रम में उमा शंकर पाल अपर डी०सी०, देवदत्त मिश्रा और प्रमोद द्विवेदी DNC, यदु स्वरूप गुप्ता, बलराम सिंह एड०, रामदेव सिंह एड० , अंबिका व्यास एड०, ब्रजराज राजपूत, कुलदीप नारायण श्रीवास्तव एड०, राजाबाबू सिंह एड०, कामता निगम एड०, महेंद्र द्विवेदी एड०, अशोक त्रिपाठी, जीतू भईया, साधू विश्वकर्मा एड० मूलचंद्र, राधेश्याम गुप्ता आदि तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे। अंत में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री उमाशंकर सिंह पटेल (जि०अध्यक्ष) , ने कार्यक्रम में आए हुए सभी सदस्यगण का आभार व्यक्त करते हुए न्याय प्रवाह कल्चर पत्रिका के सदस्य बनने की अपील की।
Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट