19 जुलाई बांदा 2022 मंगलवार
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा केन नदी तट पर आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरती में आए हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए समिति के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि दूध ना देने पर जिन गौवंश पशुओं को अनुपयोगी समझकर लोगों ने बेसहारा छोड़ दिया है, मेरा जनपद के सभी सम्मानित पशु पालकों एवं किसान भाइयों से अपील है कि अपने गोवंश जो कि दूध देना बंद कर दिए हैं उनको कृपया निराश्रित ना छोड़े। यदि किसी कारणवश वह गर्भित नहीं हो रही हैं तो इसके लिए अपने निकटतम पशु चिकित्सालय पर संपर्क करें। यदि अपरिहार्य परिस्थिति में नर गोवंश जो अनुपयोगी है तो उन्हें नजदीकी गौआश्रय स्थल में सचिव के माध्यम से संरक्षित करना सुनिश्चित कराएं।
आगे श्री प्रजापति एक विद्यार्थी भक्त के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि धरती माता का श्रंगार उसकी हरीतिमा होती है। हरे-भरे वृक्ष, स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त वातावरण वन संपदा का संरक्षण और संवर्धन ही धरती मां का श्रंगार होता है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि मानव पर्यावरण के प्रति गंभीर नहीं है। अतः हम सभी भक्तगण पर्यावरण संतुलन की दिशा में अधिक से अधिक पौधारोपण करें, उनकी देखभाल और सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा। इसी क्रम में मौजूद श्रद्धालुओं, पदाधिकारियों व सदस्यों ने माननीय योगी सरकार ने प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने के लिए उचित निर्णय लिया है, इसका सभी ने ताली बजाकर सही फैसला का स्वागत किया तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान समिति के समस्त सदस्यगण एवं अन्य भक्तगण लोग उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट