खागा (फतेहपुर) तहसील क्षेत्र के चारों ब्लाकों में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त ब्यवस्थाओ के बीच अधिकारियों ने गोपनीयता की शपथ दिलाई।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता, हथगाम, ऐरायां व विजयीपुर ब्लाक परिसर में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।वही विजयीपुर ब्लाक में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख नेहा त्रिवेदी को उपनिदेशक राममिलन परिहार ने ब्लाक प्रमुख की शपथ दिलाई। और खण्ड विकास अधिकारी गोपीनाथ पाठक ने समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने भी माला पहनाकर बधाईयां दिया।इसी प्रकार से धाता ब्लाक परिसर में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रदीपिका सिंह व 76 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जिला सेवायोजन अधिकारी उजब्वल सिंह व खण्ड विकास अधिकारी मुकेश सिंह ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर बलराम कुमार, प्रेम दत्त निर्मल,सहायक विकास अधिकारी रावेन्द्र सिंह, मतीन अहमद,विधान सभा प्रभारी संगीता राज पासी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इसी तरह से ऐरायां ब्लाक परिसर में राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को खण्ड विकास अधिकारी ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। एवं हथगाम ब्लाक परिसर में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अधिकारियो ने गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ब्यूरो रिपोर्ट