Breaking News उत्तर प्रदेश

भूजल सप्ताह के अन्तर्गत राज्य मंत्री ने किया तालाब का शिलान्यास,जल संरक्षण के लिए किया जागरूक

 

जितने की जरूरत उतने पानी का करे उपयोग,पानी को न करे बर्बाद-राज्य मंत्री

छिवलहा-हथगांव विकासखण्ड के ग्राम अमिलिहापाल में उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमन्त्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने बने नए तालाब का शिलान्यास कर जल संरक्षण के बारे में बताया।
ग्राम अमिलिहापाल मे प्रधान रमेश कुमार व प्रतिनिधि गौरव सिंह चौहान की अगुवाई में सोमवार को दोपहर 2:30 बजे भू जल सप्ताह 16 से 22 जुलाई के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचकर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने जल संरक्षण के लिए बने नए तालाब का उद्घाटन कर लोगो को जल संरक्षण की उपयोगिता के बारे में बताया।राज्य मंत्री ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिसको जितनी जरूरत हो उतना ही पानी का उपयोग करें।फिजूल में पानी की बर्बादी करने से बचे।वर्तमान में लगभग हर घरों में समर्सिबल लगा है।जिससे लोग पानी बहुत बर्बाद कर है।किसी को एक बाल्टी पानी की जरूरत है तो वह दस बाल्टी पानी बहता है।समर्सिबल से लोग घण्टो तक जानवर नहलाते है,गाड़ियों को धुलते है,नाली में पानी बहाकर बर्बाद करते है।इस तरह से हो रहे पानी के दुरुपयोग को हम लोगो को रोकना होगा।घर का पानी घर मे रहे,गांव का पानी गांव में रहे।कुछ दिनों पहले जिस प्रकार हमलोग कोरोना काल मे ऑक्सीजन के लिए परेशान हुए है।उसी प्रकार पानी को बर्बाद कर भविष्य में पानी को तरसना पड़ सकता है।इसीलिए आप सबसे अनुरोध है कि पानी को बर्बाद करने से रोकें और अधिक से अधिक जल का संचय करें।जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी पानी के लिए न तरसे।हमारा इन कार्यक्रम में आना सफल हो।
कार्यक्रम का संचलन कमलेश तिवारी ने किया।
इन मौके पर भाजपा नेता सन्तोष गुप्ता,मण्डल उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव,सिंचाई विभाग अवर अभियंता शत्रुजीत सिंह,सेक्रेटरी अवधेश कुमार,प्रधान रमेश कुमार,प्रेमसिंह फौजी,प्रधान प्रनितिधि गौरव सिंह चौहान, पँचायत मित्र दीपक तिवारी,पंकज शर्मा,महेश द्विवेदी,ओम प्रकाश शर्मा फौजी,धर्मेन्द्र कुमार शिवपूजन भारतीय आदि ग्राम व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

Crime 24 Hours
देवेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!