पौधे लगाने से ज्यादा बचाने पर दे जोर:आलोक गौड़
अमौली–फतेहपुर।हरियाली से खुशहाली अभियान मे शामिल हो युवा वर्ग उत्साहित होकर पौधरोपण कर रहा है।पर्यावरण के महत्व को युवा वर्ग गम्भीरता से ले रहा है।रविवार को अमौली कस्बे मे युवा विकास समिति द्वारा पौधरोपण किया गया।अमरूद,आवला,जामुन के एक दर्जन पौधे लगाये गये।
अमौली कस्बे के संकटमोचन हनुमान मंदिर मे आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम मे युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़,जवान कि पाठशाला के शिवप्रकाश शुक्ल ब्रम्हचारी,कवि ज्ञानेद्र प्रकाश साहू,आर्योदय संघ के अध्यक्ष प्रकाशवीर आर्य,रोहित सिंह परमार,प्रभात सिंह,सौरभ वर्मा,शिवा गुप्ता,अंगद साहू,प्रवीण,शशिकान्त,शनी अवस्थी,इंमरान खान,रिन्कू ठाकुर ने एक एक पौधे लगाकर पौधो के महत्व पर प्रकाश डाला।
जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिये पूरे जिले मे अभियान चलाया जा रहा है।हर पौधे के अपना अलग महत्व है।फलदार फल देगे,छायादार छाया,औषधि वाले औषधि लेकिन साथ सभी देगे।कहा पौधे लगाने से ज्यादा जरुरी पौधे बचाना है।जहा भी पौधे लगाये उनको बचाने का कार्य जरुर करे।
ब्यूरो रिपोर्ट