Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

B S A कार्यालय से उनकी वेतन निर्गत ना होने के कारण जिलाधिकारी बांदा को दिया ज्ञापन

 

जनपद बांदा।

श्रीमती अंजू गुप्ता के द्वारा माननीय श्रीमान जिलाधिकारी जी को प्रार्थना पत्र देकर यह अवगत कराया कि मेरे पति श्री अनिल कुमार गुप्ता पूर्व माध्यमिक विद्यालय इतरा क्षेत् कमासिन जनपद बांदा सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे सेवाकाल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया और मृतक आश्रित अनुकंपा नियुक्ति11 जनवरी 2021 को मेरी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ में सेविका पद पर की गई मेरे पति स्वर्गीय श्री अनिल कुमार गुप्त अगस्त माह 2020 को बकाया 22 दिनों की लंबित पड़ा 1 वर्ष पूरे होने को बकाया बिल संबंधित बाबू श्री कमलेश कुमार ने कमासिन ब्लाक से बांदा लिखा कार्य में भेज दिया है लेखा कार्यालय में श्री राम करण बाबू से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि आपका बिल 23 मार्च 2020 को आया था और उसे ट्रेजरी भेजा जा चुका है बकाया धन शीघ्र ही अंजू गुप्ता बैंक ऑफ़ बड़ोदरा खाते में जमा हो जाएगा किंतु अभी तक खाते में पैसा नहीं आया है। बकाया का धन 23 दिन का ₹46503 है। प्रार्थी की नियुक्ति हुए 7 माह नैतिक होने को है और पूछा गया तो पता चला कि अभी तक उनका वेतन नहीं लगाया गया है जिससे कि उनको अपना जीवन यापन करने में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है और उनका कहना है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी से हमारी वेतन निर्गत करवा दें।

Crime 24 hours
संवाददाता – रजनीश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!