डीजल चोर ड्राइवर पकड़ा गया हुई कार्रवाई
जांच में सरकारी ड्राइवर अनिल कुमार द्वारा बस से डीजल चोरी करने का मामला हुआ स्पष्ट एआरएम ने दिखाया बाहर का रास्ता
हस्वा विकास खंड के गांव नरैनी में फतेहपुर से नरैनी,थुरियानी तक आने वाली लोहिया रोडवेज बस
लगभग 4 माह से नरैनी चौराहा ना आकर 500 मीटर पहले से ही वापस हो जाती थी, जिससे कई यात्रियों ने ए आर एम से शिकायत किया था। शिकायत के बाद भी नरैनी चौराहा बस नहीं आई इसके बाद
ड्राइवर अनिल कुमार अधिकारियों संदेह के घेरे में थे रोडवेज बस का एवरेज 5.50 प्रति किलोमीटर होता है ।बस में मात्र 72 किलोमीटर मे 32 लीटर तेल लिया ।अधिकारियों ने जांच किया तो बस से 20 लीटर डीजल गायब मिला जिससे लगभग ड्राइवर अनिल कुमार रोज डीजल चोरी कर बेचा करता था ।
एआरएम मक्खन लाल केसरवानी का कहना है कि ड्राइवर द्वारा बस से तेल बेचने की शिकायत कई बार गांव के लोगों ने किया था जिसे जांच किया गया है तो जांच में डीजल चोरी कि जानकारी स्पष्ट पाई गई है ।जिससे ड्राइवर को बस से बाहर कर दिया गया और लिखा पढ़ी की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट