Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

डीजल चोर ड्राइवर पकड़ा गया हुई कार्रवाई

डीजल चोर ड्राइवर पकड़ा गया हुई कार्रवाई

जांच में सरकारी ड्राइवर अनिल कुमार द्वारा बस से डीजल चोरी करने का मामला हुआ स्पष्ट एआरएम ने दिखाया बाहर का रास्ता

हस्वा विकास खंड के गांव नरैनी में फतेहपुर से नरैनी,थुरियानी तक आने वाली लोहिया रोडवेज बस

लगभग 4 माह से नरैनी चौराहा ना आकर 500 मीटर पहले से ही वापस हो जाती थी, जिससे कई यात्रियों ने ए आर एम से शिकायत किया था। शिकायत के बाद भी नरैनी चौराहा बस नहीं आई इसके बाद

ड्राइवर अनिल कुमार अधिकारियों संदेह के घेरे में थे रोडवेज बस का एवरेज 5.50 प्रति किलोमीटर होता है ।बस में मात्र 72 किलोमीटर मे 32 लीटर तेल लिया ।अधिकारियों ने जांच किया तो बस से 20 लीटर डीजल गायब मिला जिससे लगभग ड्राइवर अनिल कुमार रोज डीजल चोरी कर बेचा करता था ।

एआरएम मक्खन लाल केसरवानी का कहना है कि ड्राइवर द्वारा बस से तेल बेचने की शिकायत कई बार गांव के लोगों ने किया था जिसे जांच किया गया है तो जांच में डीजल चोरी कि जानकारी स्पष्ट पाई गई है ।जिससे ड्राइवर को बस से बाहर कर दिया गया और लिखा पढ़ी की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!