Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

श्री रामलीला मंचन की तैयारियों के अंतर्गत कमेटी की आवश्यक बैठक हुई आहूत

 

तिंदवारी (बांदा) 12 सितंबर 2022

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के तिंदवारी कस्बे में दुर्गा महोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पुरातन, पारंपरिक 11 दिवसीय श्री रामलीला मंचन की तैयारियों को लेकर श्री रामलीला कमेटी की आवश्यक बैठक आहूत की गई, जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
रविवार को घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल हॉल, श्रीनगर में देर शाम आयोजित श्री रामलीला कमेटी की मैराथन बैठक में मंच, साज-सज्जा, टेंट लाइट, साउंड सर्विस, दर्शक दीर्घा, अतिथि दीर्घा सहित राम बारात, लंका दहन, रावण दहन आदि पर चर्चा करते हुए रूपरेखा तय की गई। कमेटी महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा इस वर्ष श्री रामलीला मंचन हेतु संभावित कलाकारों की विस्तृत जानकारी दी गई। 3 घंटे तक चली मैराथन बैठक में सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए कमेटी प्रबंधक आनंद स्वरूप द्विवेदी द्वारा कमेटी के नए सदस्यों के रूप में नवप्रवेशी श्रीराम कार्यसेवकों का रोली तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन हरबंस श्रीवास्तव द्वारा किया गया जबकि बैठक के प्रायोजक का दायित्व कमेटी के श्री राम कार्यसेवक राज गुप्ता द्वारा निभाया गया।
बैठक में प्रशांत गुप्ता, रमेशचंद्र साहू, धीरज गुप्ता, राजन गुप्ता, मनीष बजाज, सीताराम गुप्ता, नमन गुप्ता, दीना गुप्ता, अरुण गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, सत्यम गुप्ता, सोनू नामदेव, श्यामू गुप्ता, राजा गुप्ता,अजयपाल कुरील, गुड्डू गुप्ता, करन गुप्ता, दीपक गुप्ता, निहाल गुप्ता, आयुष, आशीष लल्ली, कुलदीप छोटू, अभिषेक गुप्ता तनु, रोहित कोटार्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!