Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

सुजानपुर में पेयजल की गंभीर समस्या, प्रधान हेमलता पटेल के साथ ग्रामवासियों ने गाँव में पानी टंकी बनाये जाने की शासन से पुरजोर मांग की 

 

यू०पी०फतेहपुर।

प्रधान हेमलता पटेल ने बताई गाँव में पेयजल की यथास्थिति,समस्या से कराया अवगत,उन्होंने बताया की सुजानपुर ग्राम पंचायत के मजरों सहित गाँव में कुल हैंडपम्प की संख्या 60 है जिसमें की पिछले दो माह में जबसे उन्होंने प्रधान पद का कार्यभार सम्भाला तब से लगभग 30 हैंडपम्पों का मरम्मतीकरण करा कर सही करा चुकी हैं,जबकि 10 नल तो ऐसे हैं जिनसे बिल्कुल भी पानी ही नहीं निकल रहा है,जलस्तर भी काफ़ी निचे है, आये दिन नल ख़राब हो रहे हैं | शासन द्वारा एक नल के मरम्मतीकरण में दो हजार रुपय की धनराशि निर्धारित की गई है परन्तु यहाँ हैंडपम्पों में इतनी गंभीर समस्यायें आ रही हैं की उन्हें ठीक कराने में साढ़े तीन से चार हजार तक का खर्च आ जाता है,इतनी जटिल समस्या है पेयजल की |

जनपद के अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक बहुआ के सुजानपुर में पेयजल की गंभीर समस्या से ग्रामवासी जूझ रहे हैं आये दिन हैंडपम्प बिगड़ रहे हैं उनकी ग्राम प्रधान हेमलता पटेल निरंतर सक्रियता से हैंडपम्पों को सही कराकर ग्रामवासियों को राहत देने का कार्य कर रही हैं,गाँव में पानी की टंकी अभी तक नहीं बनी है जिसके लिए प्रधान हेमलता पटेल कर्मठता से प्रयासरत हैं इसी क्रम में मंगलवार को गाँव में पुनः दो नल ख़राब हो जाने की सूचना प्रधान हेमलता पटेल को प्राप्त हुई तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंच कर मिस्त्री बुलवा कर हैंडपम्पों को सही कराया | इस दौरान प्रधान हेमलता पटेल के साथ ग्रामवासियों ने शासन से गाँव में पानी की टंकी बनाये जाने हेतु पुरजोर मांग की और गाँव की पेयजल समस्या बताई | ग्राम प्रधान और गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की ” हम अपने स्तर से जितना हो सकता है निरंतर पेयजल की समस्या से जनमानस को राहत दिलाने का कार्य कर रहे हैं परन्तु यहाँ पेयजल की समस्या गंभीर है,समस्त ग्राम वासियों की तरफ से हम शासन से यह मांग करते हैं की यहाँ अतिशीघ्र पेयजल की समस्या पूरी तरह से सुधारी जाये गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराया जाये जिससे जनमानस में खुशी का माहौल रहे जलसमस्या का निवारण हो | इस दौरान प्रधान हेमलता पटेल, जगराम सिंह, निर्भय सिंह, अन्नू पटेल, दीपक, शुभम, शिवम्, छोटू, उमाकांत, शिवा, रानी आदि लोग मौजूद रहे |

Crime 24 Hours
रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट

error: Content is protected !!