झांसी

समथर झांसी समथर क्षेत्र की बहुत सी ग्राम पंचायतों में पक्के श्मशान स्थल नहीं होने के कारण 

समथर झांसी समथर क्षेत्र की बहुत सी ग्राम पंचायतों में पक्के श्मशान स्थल नहीं होने के कारण  लोगों को शब्दाह क्रिया करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता रहा है ।वर्तमान में बरसात होने जाने के कारण ग्राम चिरगांव खुर्द मैं  एक ग्राम वासी की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार जनों को खेत पर ले जाकर शवदाह संस्कार करना पड़ा। इससे पूर्व में भी ग्राम वासियों ने ग्राम चिरगांव खुर्द में  पक्के श्मशान घाट बनाये जाने की मांग शासन प्रशासन से की लेकिन किसी भी तरह की कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हो सकी है। ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम चिरगांव खुर्द में चकबंदी के समय में जो जमीन श्मशान घाट के लिए चिन्हित की गई है वह गहराई में होने के कारण पानी से भरी रहती है ।एवं उक्त शवदाह स्थान वाली जमीन पर जाने के लिए काफी दूरी तक गहराई होने की वजह से पानी में से निकल कर जाना असंभव हो जाता है । चिरगांव खुर्द के लोगों ने शासन प्रशासन से ग्राम चिरगांव खुर्द में चकबंदी के समय में छोड़ी गई श्मशान स्थल की जमीन को किसी अन्य जगह पर पड़ी सरकारी भूमि पर स्थानांतरित करके पक्के श्मशान स्थल निर्माण करने की मांग की जिला अधिकारी झांसी एवं आयुक्त महोदय झांसी से की है

error: Content is protected !!