समथर झांसी समथर क्षेत्र की बहुत सी ग्राम पंचायतों में पक्के श्मशान स्थल नहीं होने के कारण लोगों को शब्दाह क्रिया करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता रहा है ।वर्तमान में बरसात होने जाने के कारण ग्राम चिरगांव खुर्द मैं एक ग्राम वासी की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार जनों को खेत पर ले जाकर शवदाह संस्कार करना पड़ा। इससे पूर्व में भी ग्राम वासियों ने ग्राम चिरगांव खुर्द में पक्के श्मशान घाट बनाये जाने की मांग शासन प्रशासन से की लेकिन किसी भी तरह की कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हो सकी है। ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम चिरगांव खुर्द में चकबंदी के समय में जो जमीन श्मशान घाट के लिए चिन्हित की गई है वह गहराई में होने के कारण पानी से भरी रहती है ।एवं उक्त शवदाह स्थान वाली जमीन पर जाने के लिए काफी दूरी तक गहराई होने की वजह से पानी में से निकल कर जाना असंभव हो जाता है । चिरगांव खुर्द के लोगों ने शासन प्रशासन से ग्राम चिरगांव खुर्द में चकबंदी के समय में छोड़ी गई श्मशान स्थल की जमीन को किसी अन्य जगह पर पड़ी सरकारी भूमि पर स्थानांतरित करके पक्के श्मशान स्थल निर्माण करने की मांग की जिला अधिकारी झांसी एवं आयुक्त महोदय झांसी से की है
Related Articles
युवक का अवैध तमंचा लहराते हुवे शोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कदौरा गांव का बताया जा रहा है युवक झाँसी ::- जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में युवक का नाम अभिषेक पाल पुत्र भोली पाल निवासी कदौरा बताया जा रहा जो अपने हाथो में तमंचा लहरा कर गांव में दहशत का माहौल बना रहा,जिससे लोगों में दहशत बनी हुई […]
थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर थाना परिसर में हुआ विदाई समारोह
थाना अध्यक्ष के स्थानांतरण थाना परिसर में हुआ विदाई समारोह…. झाँसी कस्बा थाना पूँछ थाना अध्यक्ष राजपाल सिंह का आज स्थानांतरण पर थाना परिसर में विदाई समारोह सम्पन्न किया गया। जिसमें उपनिरीक्षकों एवं पुलिस बल द्वारा फूल माला पहना कर विदाई दी। राजपाल सिंह को थाना पूँछ से नवाबाद भेज दिया गया। इस दौरान मुख्य […]
कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक दिनेश सिंह के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया
कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक दिनेश सिंह के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया मोठ- कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक दिनेश सिंह के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।कोतबाल प्रमोद कुमार ने उनके कार्यकाल की प्रसंसा की एव उनके कार्य को सराहा।इस मौके पर एसआई सत्यदेव पाठक,एसआई दिनेश अवस्थी, एसआई शिवपाल […]