Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

खेती के सफल अनुभव एवं प्रशिक्षण खेतो से ही आनलाइन किया गया कृषि विज्ञान केन्द्र फतेहपुर

फतेहपुर 11 जुलाई 2021
खेती के सफल अनुभव एवं प्रशिक्षण खेतो से ही आनलाइन किया गया – कृषि विज्ञान केन्द्र,फतेहपुर

प्रात: 11 बजे से ऑनलाइन श्री रामसिंह पटेल के प्रक्षेत्र औंग मे खेत से ही किसानो की आय दुगनी के सफल माडल एवं अधिकतम उत्पादन एवं आय हेतु कृषक वैज्ञानिक आनलाइन संगोष्ठी व प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने आप मे पहला अनूठा कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र फतेहपुर द्वारा किया गया ।
आनलाइन प्रशिक्षण मे श्री राम सिंह पटेल श्री शैलेंन्द्र पटेल ने अपने खेत से ही एक साथ लहसुन के बाद पपीता, परवल , मक्का ,हल्दी चार फसल जो ले रहे है और एक एकड़ मे 5 लाख कमा रहे हैं के अनुभव साझा किया । डा० साधना वैश गृह वैज्ञानिक ने माडल को और अधिक आयपरक बनाने हेतु प्रसंस्करण कर विक्री का प्रबन्धन बताया । साथ मे डा० अलका कटियार गृह वैज्ञानिक ने जानकारी दी।
सभी किसान भाई एवं किसान उत्पादक संगठन एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले प्रतिभागी कहे कि खेत से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत उपयोगी है।
डा० *जितेन्द्र* सस्य वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र ,थरियाव फतेहपुर ने कार्यक्रम आयोजन एवं संचालन के साथ कहा कि आप इस सफल माडल की खेती हेतु संपर्क कर सकते हैं । *खेत* से *ही* “कृषक वैज्ञानिक संवाद” कार्यक्रम मे डा० *वेदरतन* प्राध्यापक,रोग विज्ञान विभाग चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय,कानपुर
ने खेत से ही आनलाइन तथा उपस्थित कृषको से वार्ता की ।
डा ०आर० ए० त्रिपाठी पूर्ब प्राध्यापक कीट विज्ञान बिभाग ने कहा कि एसे कार्यक्रम जो खेत से होते है सार्थक संदेश देते हैं । किसानो की आय दुगनी एवं सफल खेती के माडल अनुभव साझा हुये ।
डा० ए० के० सिंह , समन्वयक जी ने कहा कि खेत से ही किसानो से सीधी वार्ता होने से श्री रामसिंह जी के सफल माडल की खेती को अपनाने मे बल मिलेगा । उन्होने कहा कि किसान भाई तकनीकी खेती करे अवश्य ही खेती लाभकारी होगी। कृषि विज्ञान केन्द्र ,थरियाव ,फतेहपुर ने जो खेत से ही आनलाइन प्रशिक्षण किया ये सराहनीय पहल है ।
अधिकतम उत्पादन एवं आय हेतु कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम एक अनूठी पहल साबित होगा ।
खेत से आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन मे श्री विवेक दुबे , मौसम प्रेक्षक ने सराहनीय योगदान किया ।
श्री सचिन शुक्ला मौसम वैज्ञानिक कार्यक्रम समन्वय किया तथा मौसम की जानकारी नियमित पहुचने से किसानो ने लाभकारी बताया ।
कार्यक्रम मे जनपद फतेहपुर के कृषको ने प्रक्षेत्र मे भी पहुचकर वैज्ञानिको से परिचर्चा की।
कार्यक्रम मे डा० वेदरतन जी ने कृषको को 1-1 किलो ट्राइकोडर्मा का वितरण किया गया उसके उपयोग पर जानकारी दी गई ।

crime 24 hours news फतेहपुर ब्यूरो रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट

error: Content is protected !!