केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला के बाद मौन चुप्पी से लोकतंत्र की हत्या कुशवाहा
पंचायत चुनाव में पत्रकारों पर खाकी और खादी के गुंडों द्वारा प्राणघातक हमला के बाद पेजा में रोष
पत्रकारों पर हमले का मामला विधानसभा एवं विधान परिषद में गूजेगा
हरदोई सहानुभूति समाचार उत्तर प्रदेश के पंचायत के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में नामांतर से लेकर और मतदान तक में सत्ता पक्ष के ब्लॉक प्रमुख बनाने के लिए खाकी और खादी के गुंडों ने जिस तरीके से पत्रकारों पर प्राणघातक हमला और लूटपाट की है इससे स्पष्ट होता है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को चाहिए इस लोकतंत्र में खाकी और खादी के लोग पत्रकारों पर प्राणघातक हमला एवं लूटपाट कर रहे हैं इसको संज्ञान में लेकर तत्काल सरकार को भंग कर देना चाहिए और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह समझा जाएगा कि प्रदेश के राज्यपाल भी सत्ता पक्ष के दबाव में पत्रकारों पर पंचायत चुनाव में हुए प्राणघातक हमले एवं लूटपाट से लोकतंत्र की हत्या मैं राज्यपाल की भी मौन सुकृति है प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा आज हरदोई में एसोसिएशन के जिला मुख्य महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता दिवाकर मिश्रा के कार्यालय पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आमिर किरमानी ब्यूरो प्रमुख सहारा समय टीवी न्यूज़ की उपस्थिति में जिले भर के उपस्थित पत्रकारों की बैठक में 28 जुलाई को एसोसिएशन के लखनऊ मंडल के मंडलीय सम्मेलन में अधिक से अधिक पत्रकारों को पहुंचने का निमंत्रण देते हुए आयोजन को सफल बनाने की अपील की है
श्री कुशवाहा ने घोषणा की एसोसिएशन हरदोई जनपद के पत्रकारों का 5 लाख का सामूहिक दुर्घटना बीमा कराएगी और उनके मान सम्मान के लिए सड़कों पर आंदोलन करेगी पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया उत्तर प्रदेश में कई जनपदों में पत्रकारों के साथ खाकी के संरक्षण में खादी के गुंडों ने जमकर के पत्रकारों पर प्राणघातक हमला किया है उनके साथ लूटपाट की है उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया जो न्याय का ढिंढोरा पीटते हुए पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी की बात करते हैं उन्हें ऐसे सत्ता पक्ष के गुंडों के विरुद्ध गंभीरता से लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को जो सरकार की छवि खराब कर रहे हैं उन्हें जेल भेजना चाहिए पत्रकारों ने 2017 में भाजपा की सरकार बनाने में यदि योगदान किया है तो पत्रकार सरकार बनाना भी जानता है और सरकार को गिराना भी जानता है श्री कुशवाहा ने स्पष्ट शब्दों में कहा इस अपमान का बदला एसोसिएशन गंभीरता से सरकार से लेगी उन्होंने हरदोई जनपद के मल्लावा ब्लॉक में सत्ता पक्ष के विधायक के गुंडों द्वारा किए गए हमला की निंदा की और विधायक के गुंडों द्वारा लूटे गए मोबाइलों को आज तक मल्लावा की पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी कर मोबाइल बरामद ना कर पाना यह इशारा करता है कि यह हमला इंस्पेक्टर मल्लावा कि सह पर सत्ता पक्ष के विधायक ने किया है सरकार के मुखिया को गंभीरता से लेना चाहिए वरना एसोसिएशन 28 जुलाई को होने वाले लखनऊ मंडल के मंडल सम्मेलन में उपरोक्त मुद्दा को प्रमुख मुद्दा बनाकर लखनऊ मंडल में जिन पत्रकारों के साथ सरकारी गुंडों ने हमला किया है एसोसिएशन उनका साथ देगी और हमला करने वाले गुंडों को जेल के सलाखों तक भेजने का काम करेगी यदि सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो एसोसिएशन आगामी उत्तर प्रदेश में चलने वाली विधानसभा एवं विधान परिषद में विपक्ष के विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों से सहयोग लेकर उपरोक्त मामला विधानसभा एवं विधान परिषद उठाया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट