कासगंज

कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच सोरों व सहावर में प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद का चुनाव सम्पन्न

कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच सोरों व सहावर में प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद का चुनाव सम्पन्न।
डीएम व एसपी ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
कासगंज: जनपद के विकास खण्ड सोरों तथा गंजडुण्डवारा में प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद के लिये शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान हुआ तथा अपरान्ह 3 बजे के बाद मतगणना सम्पन्न हुई। चुनाव प्रेक्षक की निगरानी में हुये मतदान व मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने दोेनों विकास खण्डों के मतदान केन्द्रों का निरंतर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और निष्पक्ष तथा व्यवस्थित ढंग से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये अधीनस्थों को निर्देश दिये।
विकास खण्ड सोरों तथा विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में प्रमुख क्षेत्र पंचायत के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को लगाकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्थायें की गई थीं। मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निरंतर वीडियोग्राफी कराकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी गई। चुनावी प्रक्रिया के दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, एसडीएम, सीओ व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!