पानी का निकास न होने के कारण बारिस होने पर रास्ते पर ही जमा रहता है पानी।
लार, चनुकी मोड़ के पास फतेहनगर वार्ड में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पूरब एक रस्ता फतेहनगर वार्ड में जाता है रास्ते के कुछ हिस्से पर बरसात के समय पानी का निकास न होने के कारण उस मोहल्ले में आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है। उस मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि अगर इस रास्ते का भी पानी का निकास हो जाता तो बरसात में लोगों को तकलीफ नहीं उठाना पड़ता।
एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत के नारे दे रही है जिसके तहत साफ सफाई पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए। पानी जमने से अनेकों प्रकार के कीटाणु जन्म लेते हैं जिनसे अनेको प्रकार के बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहता है।