बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रही कान्हा पैथोलॉजी
अवैध रूप से संचालित होने वाले नर्सिंग होम तथा पैथोलॉजी का आखिर कौन है जिम्मेदार
फतेहपुर-जनपद में इन दिनों मेडिकल व्यवस्था के लिए जगह-जगह पर नर्सिंग होम तथा पैथोलॉजी संचालित हो रही है वही राधा नगर चौकी क्षेत्र में आंदोली पुलिया रमवा रोड पर अवैध पैथोलॉजी तथा झोलाछाप डॉक्टरों कि मानो बाढ़ सी आई हुई है वही पिछले लंबे समय से संचालित हो रही कान्हा पैथोलॉजी सेंटर के बोर्ड पर कई आधुनिक जांच कराने की सुविधा दी जा रही है परंतु रमवा क्षेत्र के ग्रामीण बीमार होने पर अपने आस-पड़ोस के नर्सिंग होम तथा पैथोलॉजी में जांच कराने पर मजबूर हो जाते हैं और उन्हें यह भी नहीं मालूम रहता कि नर्सिंग होम के संचालक उन्हें उसी पैथोलॉजी से जांच कराने की बात कहते हैं जिस पैथोलॉजी पर उनका अच्छा खासा कमीशन उनके पास पहुंचता है वही मुख्य चिकित्सा कार्यालय के पंजीकृत रजिस्टर में कान्हा पैथोलॉजी सेंटर का रजिस्ट्रेशन देखना चाहा तो इस पैथोलॉजी का मुख्य चिकित्सा कार्यालय में नामोनिशान नहीं है और पैथोलॉजी के संचालक मनीष कुमार डीएमएलटी होने के नाते पैथोलॉजी संचालित कर रहे हैं ना तो पैथोलॉजी में एमबीबीएस की डिग्री है और ना ही पैथोलॉजी का रजिस्ट्रेशन फिर भी धड़ल्ले से संचालित हो रही पैथोलॉजी वही मुख्य चिकित्सा कार्यालय के अधिकारी आंख में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं और जनपद में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम तथा कान्हा पैथोलॉजी सेंटर समेत कई पैथोलॉजी संचालित हो रही है और इन नर्सिंग होम में तथा पैथोलॉजी में मरीज को डॉक्टर द्वारा बताई जा रही जांचे धड़ल्ले से की जा रही अब सोचने वाली बात यह है कि हर गली नुक्कड़ में इस तरीके की अवैध पैथोलॉजी तथा नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है वही गांव की भोली-भाली जनता को इन नर्सिंग होम तथा पैथोलॉजी में लूटने का काम किया जाता है।
ब्यूरो रिपोर्ट