Uncategorized

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती चयन प्रक्रिया में नहीं किया जा रहा है आरक्षण नियमों का पालन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती चयन प्रक्रिया में नहीं किया जा रहा है आरक्षण नियमों का पालन कौशांबी जनपद के ग्राम को ता री पश्चिम विकासखंड मंझनपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पद पर चयन किया जाना है ग्रामीणों का कहना है कि सन 1987 में की गई मृतक शोभा देवी कार्यकर्ती का चयन करते समय आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया है इसलिए मौजूदा समय में चयन प्रक्रिया में आरक्षण प्रक्रिया को लागू करते हुए नियमानुसार चयन कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कौशांबी से किया है ग्रामीणों का आरोप है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी बिना आरक्षण नियमों को ध्यान में रखते हुए जिस वर्ग की महिला महिला कार्यकर्ती का निधन हुआ था उसी वर्ग की महिला का चयन किया जाने का प्रयास किया जा रहा है जो सरासर गलत है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव के सभी वर्ग की महिलाओं का आवेदन लिया जाए और आरक्षण नियमों का पालन करते हुए चयन प्रक्रिया कराई जाए इसकी मांग दिलीप कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र देकर की गई है यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन कौशांबी की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!