Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर अधिकारियों ने ब्लाकों का किया निरीक्षण

ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर अधिकारियों ने ब्लाकों का किया निरीक्षण

खागा (फतेहपुर) तहसील क्षेत्र में ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर उप जिलाधिकारी आशीष कुमार व तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा ने धाता व विजयीपुर ब्लाक का निरीक्षण किया। और शान्त पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया।
‌खागा तहसील क्षेत्र के धाता विजयीपुर , हथगाम व ऐरायां चारों ब्लाकों में चल रहे ब्लाक प्रमुखों के चुनाव को लेकर निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि पर्चे वितरण कार्य शुरू हो गया है। विजयीपुर ब्लाक में भा ज पा व सपा दो प्रत्यासियों के बीच ग्यारह पर्चो की बिक्री हुए हैं। और यहां पर चौरानबे बी डी सी प्रत्यासी है।इसी प्रकार से धाता ब्लाक में भा ज पा व सपा पार्टी के दो प्रत्यासियों के बीच सात पर्चे बिक्री हुए हैं। और यहा पर नवासी बी डी सी प्रत्यासी है।इसी तरह से ऐरायां व हथगाम ब्लाक में ब्लाक प्रमुखों के चुनाव हेतु पर्चे बिक्री हुए हैं। और इन्होंने बताया कि इस दौरान धाता व किशनपुर में अंत्येष्टि निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण किया गया है। और जिसकी पैमाईश हेतु लेखपालों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी आशीष कुमार, तहसीलदार शशी भूषण मिश्रा, क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा, थानाध्यक्ष सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!