देवरिया। जिले में कई थानों की पुलिस बेलगाम हो गयी है। लार में हाटा निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष की लॉकप से निकाल कर पट्टे से बुरी तरह पिटाई के प्रकरण में एसओ लार के खिलाफ सीओ सलेमपुर जांच कर रहे हैं। दूसरी घटना मईल थाना क्षेत्र की प्रकाश में आई। फर्जी आरटीओ का आरोप लगाकर बनारस के एक व्यक्ति से भागलपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वसूली की। 30 मई को वाराणसी के रहने वाले रजत मिश्रा अपने रिश्तेदारों के साथ बिहार जा रहे थे। भागलपुर पक्का पुल के समीप किसी ट्रक वाले ने इनकी गाड़ी में ठोकर मार दिया। शिकायत लेकर चौकी पहुंचे तो भागलपुर चौकी प्रभारी , दिवान कमलेश यादव और सिपाही उदय प्रताप राय ट्रक वालों से अवैध वसूली कर रहे थे। अपनी कमी छिपाते हुए उल्टे रजत मिश्रा पर उबल पड़े और बोले कि आरटीओ बनकर ट्रक वालों से पैसे वसूलते हो, पचास हजार रुपए दो वर्ना मुकदमा लिख दूंगा। पुलिस ने मारा-पीटा। धमकी देकर दिवान कमलेश यादव ने इनकी जेब से 7200 सौ रुपए निकाल लिया। चौकी प्रभारी के दबाव में पीड़ित ने गूगल पे के जरिएअपने रिश्तेदार दुर्गेश कुमार मिश्र के जरिये दस हजार की धनराशि सिपाही उदय प्रताप राय के बैंक खाते में डलवाये तब उन्हें पुलिस ने छोड़ा। रजत मिश्र ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक देवरिया से किया । पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश पर एक माह बाद तीनों के खिलाफ मईल थाना में मुकदमा दर्ज किया गया । उधर आरोपित पुलिसकर्मियों का आरोप है कि तीन लोग फर्जी आरटीओ बनकर ट्रकों से वसूली कर रहे थे। पुलिस को देखते भाग गए थे।
Related Articles
लार व मेहरौना में मोहर्रम पर लगा ताजिये का मेला
लार, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने लार व मेहरौना का किया दौरा मेहरौना के फतेहबाग में अखाड़ेदारों ने दिखाया करतब, हुआ ताजिया मिलान लार में थाना गेट स्थित मेला स्थल से ट्रक नहीं हटवाई पुलिस सोनरा बारी में डिब्लू लारी ने लगवाया जलपान का स्टाल थाने के पास आज़म लारी व मूसा लारी ने लगवाया […]
देश के युवा वर्ग को क्रांति के लिए रहना होगा तैयार – सुरेश यादव
लार। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर लार में हुआ जन पंचायत का आयोजन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर लार के सुकठ मोड़ पर जन पंचायत का आयोजन किया गया। जन पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुरेश यादव ने कहा की भाजपा के राज में लोकतांत्रिक व्यवस्था पुरी तरह से […]
बबलू सिंह ने लहराया परचम, पत्नी अनुभा सिंह बनीं लार की प्रमुख
देवरिया, लार ब्लाक प्रमुख का रोचक रहा है इतिहास लार प्रमुख की चेयर बनती रही बाहुबलियों की चेरी लार ब्लाक प्रमुख की कुर्सी अक्सर बाहुबलियों की चेरी बनकर रही। कुछ नामवर समाजसेवियों ने भी प्रमुख पद सम्हाला लेकिन ज्यादातर धनबली, बाहुबली ही काबिज रहे। कमोवेश विकास तो सभी ने किया लेकिन पहले कमीशन कम शोहरत […]