Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

व्यापार-मण्डल खागा ने नगर की चरमराई विद्युत आपूर्ति को लेकर एक्सीयन को सौंपा ज्ञापन

व्यापार-मण्डल खागा ने नगर की चरमराई विद्युत आपूर्ति को लेकर एक्सीयन को सौंपा ज्ञापन।
अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने कहा कि 10 सूत्रीय आज हमने मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन,ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना तो होगा जनआंदोलन।
खागा(फतेहपुर),खागा नगर की चरमराई विद्युत आपूर्ति के खिलाफ आज व्यापार मण्डल ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज खागा के एक्सईएन को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए कहा कि आज उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर यह कहा गया है कि खागा नगर के जे.ई.का निवास स्थान खागा नगर में कहां हैं उसे सार्वजनिक किया जाए,विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के पद व नाम एवं मोबाइल नंबर को भी सार्वजनिक किया जाए,ट्रांसफार्मरों के जलने पर साशनादेश के मुताबिक 24 घण्टें के अंदर तत्काल बदला जाए,नगर में विद्युत रोस्टिंग का समय निश्चित किया जाए,साथ ही उसे सार्वजनिक भी किया जाए,उसके अलावा अनावश्यक रूप से नगर में विद्युत कटौती ना कि जाए,नौबस्ता रोड, कैनाल रोड के ट्रांसफार्मर तत्काल बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए,विद्युत बिल के सुधार के नाम पर नगर के जे. ई.द्वारा व्यापारियों व आमजनमानस का आर्थिक एवं मानसिक रूप से शोषण ना किया जाए,इस प्रकार करके 10 प्रमुख मांगों को एक्सीयन के समक्ष पूरे दम खम के साथ रखी गई!अंत मे अध्यक्ष ने कहा कि आज हमने एक्सीयन को ज्ञापन देते हुए जनआंदोलन की शुरूआत कर दी है,अगर नगर में विद्युत व्यावस्था में सुधार नहीं किया जाता है तो अब हम शीघ्र हीउपजिलाधिकारी ,जिलाधिकारी महोदय सहित समस्त जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन देकर नगर बदहाल विद्युत आपूर्ति के बारे अवगत करवाएंगे, अगर फिर भी अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होती है तो फिर हम नगर के समस्त सामाजिक संगठनों के सहयोग से व्यापक स्तर पर जनआंदोलन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग को होगी!इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार राजेश महेश्वरी,बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अनिल साहू,उपाध्यक्ष अतुल साहू,धीरज मोदनवाल,संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,कमलेश बाजपेयी,मंत्री मनोज शुक्ल,युवाध्यक्ष विजय अग्रहरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मंत्री राजू मोदनवाल,राहुल मोदनवाल, स्वर्णिम कौशल, आर.पी.कैथल,अशोक कुमार,महिलाध्यक्ष माया शिवहरे,नामित सभासद राजकली पासवान,बेबी केशरवानी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Crime24hours/संवाददाता अनूप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!