फतेहपुर

मा0 सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति उ0प्र0 सरकार श्री रविशंकर हवेलकर की अध्यक्षता में पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस फतेहपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक

फतेहपुर
मा0 सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति उ0प्र0 सरकार श्री रविशंकर हवेलकर की अध्यक्षता में पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस फतेहपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की । उन्होंने इस दौरान बताया कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने घोषणा की है कि दलित, निर्बल हाशिये के वर्ग को जो प्रदेश में किसी भी सरकारी भूमि पर काबिज है, उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा तथा 03 डिसमिल 138 वर्ग मीटर भूमि का मालिकाना बनाएगी । उ0प्र0 सरकार तथा कानपुर के सफाई कर्मचारी कालोनी में निवासरत लोगो को भी मालिकाना हक दिए जाने के हेतु अधिकारीगण को निर्देशित किया जा चुका है । मा0 सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के माध्यम से 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति आबादी वाले बाहुल्य गांव(विकास खंड हसवा के ग्राम -आसिकपुर, औरेया, छीतमपुर, विकास खंड हथगाम के ग्राम -मवइया, जसराजपुर, विकास खंड धाता के ग्राम- सेमरहटा, बैरी, भदौहा, डेडा सांई, विकास खंड मलवां के ग्राम-रेना, मुरादपुर, चकमदा, कोराईया, विकास खंड विजयीपुर के ग्राम-अब्दुल्लानगर सीठीयानी, अमनी, विकास खंड देवमयी के ग्राम-शादीपुर, विकास खंड खजुहा के ग्राम-गौरी एवं विकास खंड तेलियानी के ग्राम-भगवंतपुर, जगतपुर गांडा) की सूरत 20-20 लाख रुपये से बदलने का कार्य किया जाएगा । सामाजिक न्यायधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति सब्प्लान के अंतर्गत सभी नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा विशेषकर अनुसूचित जाति के लिए आय व अन्य असमानताओं को दूर कर उनके सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक आधार उन ग्रामो को विकसित किया जाएगा । जिसमे बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, कौशल विकास सहित सभी सुविधाएं उत्तर प्रदेश सरकार मुहैया कराएगी। इस काम के लिए समाज कल्याण विभाग को नोडल बनाया गया है । 15 विभागों के साथ मिलकर गाँव मे सालाना रु0 20लाख के विकास कार्य कराए जाएंगे । यह योजना प्रधानमंत्री जी की अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है । जिसका क्रियान्वयन केन्द्र एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है । गरीबी उन्मूलन, शिक्षा की दिशा में प्रगति, बच्चों को परिषदीय विद्यालय में दाखिला , महिलाओं को शत प्रतिशत टीकाकरण, राशन कार्ड केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ पात्रता के आधार पर दिलाया जाना है । आंगनबाड़ी, पंचायत भवन में शुद्ध पेय जल, हैण्डपम्प की मरम्मत कार्य भी इसमें शामिल है । उ0प्र0 में समाज कल्याण मंत्री इसके अध्यक्ष है तथा 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया । बेहतर काम कराने वाले गांव को रु0 05.00 सालाना अतिरिक्त की मदद की जाएगी । इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!